हमारे समाज में जब एक लड़की पैदा होती है तो बाप उसकी शादी के लिए पैसे जोड़ना शुरू कर देता है ताकि अपनी बेटी की शादी धूमधाम से कर सके। लोग एक बेटी की शादी को जिम्मेवारी कम बोझ ज्यादा मानते है, बेटी पैदा होते ही अपनी जरूरतों को कम करने लगते है। इसी परेशानी को कम करने के लिए “भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC)” ने एक खास पॉलिसी लाया है ताकि लोग अपनी रिटायरमेंट के पैसे को बेटी के शादी में ना लगाके अपनी बुढ़ापे के लिए रखे।
हर रोज जमा करे 121 रूपये :-
LIC की इस खास पॉलिसी मे हर रोज़ 121 रूपये जमा करने होंगे यानी हर महीने 3,600 रूपये जमा करने होंगे और आप प्रीमियम कम भी कर सकते है।
25 साल मे 27 लाख रूपये मिलेंगे:-
इस पॉलिसी के तहत 25 साल मे 27 लाख रूपये मिलेंगे और इस बीच आपका निधन हो जाता है तो आपके परिवार वालो को बिना प्रीमियम भरे 25 साल मे 27 लाख रूपये मिलेंगे और आपकी बेटी हो हर साल 1 लाख रूपये भी मिलेंगे।
कितने साल के व्यक्ति को मिलेगी ये पॉलिसी:-
इस पॉलिसी के लिए आपकी उम्र न्यूनतम 30 होनी चाहिए और बेटी की उम्र 1 साल होनी चाहिए। आपकी बेटी के उम्र के हिसाब से समय सीमा घटेगी और प्रीमियम बढ़ेगा।
पूरी जानकारी इस वीडियो में देखें
मात्र 25 साल के लिए है ये प्लान:-
ये कन्यादान पॉलिसी मात्र 25 साल तक ही रहेगी और प्रीमियम आपको 22 साल तक ही देनी होगी।
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की पॉलिसी पर एक नजर घुमाएं:-
* हर रोज जमा करने होंगे 121 रूपये या एक महीने में 3600 रूपये जमा करने होंगे।
* 25 साल के लिए ही रहेगी ये पॉलिसी
* 22 तक देना होगा प्रीमियम
* बिमाधारक के मृत्यु के बाद नहीं देना होगा प्रीमियम
* पिता के निधन के बाद बेटी को हर साल 1 लाख रूपया और 25 साल मे 27 लाख रूपये मिलेंगे।
* ये पॉलिसी कम या ज्यादा प्रीमियम की भी ली जा सकती है।