Saturday, December 9, 2023

फेमस हो गई “MA इंग्लिश चाय वाली” दुकान, लोग दूर से आ रहे मिलने

कामयाबी किसी को विरासत में नहीं मिलती। इसके लिए आपको दृढ़संकल्प के साथ परिश्रम करना पड़ता है। आप चाहें तो मेहनत के दम पर आप अपनी तकदीर लिख सकते हैं।

आज हम आपको एक ऐसी लड़की की कहानी बताएंगे, जो बेहद गरीब परिवार से नाता रखती है। लेकिन आज वह अपनी चाय की दुकान से इतनी प्रसिद्ध हो चुकी है कि उसकी इस दुकान पर लोग लाईन लगाए खड़े है।

गरीबी में हुई परवरिश

वह लड़की टुकटुकी दास (Tuktuki Das) है। टुकटुकी का जन्म गरीब परिवार में हुआ। उनके पेरेंट्स ने उन्हें बचपन में सिखाया था कि अगर तुम परिश्रम करोगी और पढ़ोगी तो कामयाबी जरूर मिलेगी और तुम एक शिक्षिका बनोगी।

MA English chai wali dukan

मेहनत के बावजूद नहीं हुई कामयाब

टुकटुकी ने इस बात को गांठ बांध लिया और मेहनत कर पढ़ाई की। उन्होंने अंग्रेजी से एमबीए (MBA) की डिग्री हासिल की। परंतु इतनी मेहनत करने के बावजूद भी उन्हें नौकरी नहीं मिल पाई। इतनी मेहनत के बावजूद भी जब उन्हें नौकरी नहीं मिली तब भी उन्होंने हार नहीं मानी और प्रयास जारी रखा।

यह भी पढ़ें :- लॉकडाउन के दौरान रामदेव ने तराशी अपनी कलाकारी, अब ग्रेनाइट और मार्बल पर उकेर रहे अपनी कला

खोली चाय की दुकान

टुकटुक दास (Tuktuki Das) ने नौकरी हासिल करने के लिए बहुत प्रयास किया, परंतु वह इसमें असफल हुई। फिर उन्होंने निश्चय किया कि वह एक चाय के स्टॉल खोलेंगी। आखिरकार उन्होंने चाय की दुकान खोली। टुकटुकी दास (Tuktuki Das) की 24 परगन हावड़ा स्टेशन के पास एक चाय की दुकान है। उन्होंने अपने दुकान पर एमए अंग्रेजी चाय वाली (MA English Chaiwali) लिखकर बैनर लगाया है।

MA English chai wali dukan

पिता हैं गाड़ी चालक

टुकटुकी दास (Tuktuki Das) के पिता का नाम प्रशांतो दास है और वह गाड़ी चालक है। उनकी मां एक छोटी सी दुकान चलाकर अपनी आजीविका चलाती हैं। टुकटुकी ने सोशल मीडिया पर एमबीए चाय वाले की एक स्टोरी पढ़ी थी जिससे प्रेरित होकर उन्होंने अपनी चाय की दुकान खोली। शुरुआती दौर में वह दुकान खोलने के लिए जगह नहीं ढूंढ पा रही थी लेकिन बाद में वह इसमें सफल रही।

MA English chai wali dukan

चाय खोलने के आईडिए से पिता थे नाखुश

उनके पिता ने बताया कि जब मेरी बेटी ने यह फैसला लिया कि वह चाय की दुकान खुलेगी तो उससे मैं बहुत दुखी हुआ और मैं उसके इस फैसले से खुश नहीं था। हमने उसे इस आशा के साथ पढ़ाया था कि वह एक शिक्षिका बनेगी, परंतु आज चाय बेच रही है। हलांकि बाद में हमने सोचा कि अगर हमारी बेटी आत्मनिर्भर बनना चाहती हैं तो यह कार्य भी अच्छा ही है।

आ रहें है रिश्ते भी

टुकटुकी दास (Tuktuki Das) का एक यूट्यूब चैनल है और यहां उनके की वीडियोज भी हैं। उनके कई वीडियो को बहुत लोग ने देखा है जिससे वह वायरल हो चुका है। आज उनके लिए लोग रिश्ते लेकर भी आ रहे हैं और कुछ लोग मिलने के लिए आते हैं।