यूं तो भारत के लोग जुगाड़ से काम चलाने के लिए पूरी दुनिया में मशहूर हैं। साधन के अभाव में अपने जुगाड़ से मुश्किल काम को भी आसान कर देते हैं। वक्त-बे-वक्त भारतीय लोगों के जुगाड़ सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं।
जुगाड़ के उसी संदर्भ में पिछले कुछ दिनों से एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है। उस वीडियो में एक शख्स द्वारा जुगाड़ विधि से बनाया हुआ कूलर दिखाया गया है। दरअसल उस शख्स ने ईंट और सीमेंट की सहायता से एक जुगाड़ कूलर बनाया है जो आजकल सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
कूलर बनाने की पूरी प्रक्रिया वीडियो में देखें –
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर आईएएस रूपिन शर्मा ने साझा किया है जिसमें उन्होंने एक मजेदार कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने लिखा है “कूलर बनाने वाले को #LG aur #BlueStar Company वाले ढूंढ रहे हैं।” वीडियो में तेज रफ्तार से चलता हुआ यह कूलर ईंट और सीमेंट से बना है जिस की बनावट बिल्कुल असली कूलर जैसी है। कूलर की टंकी सीमेंट से बनी है तथा इसका बॉडी ईंट से बनाया गया है।
आईएएस रुपिन शर्मा द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है तथा कई मजेदार कॉमेंट्स भी आ रहे हैं। एक यूजर्स ने लिखा कि ‘यह कूलर 3 टन वाला लग रहा है’ जबकि एक ने लिखा कि ‘यह टन टना टन लग रहा है।’