कुत्ते को सबसे वफादार जानवर माना जाता है। ऐसे बहुत से व्यक्ति हैं जिन्हें कुत्ते पालने का शौक भी है और वे बहुत हीं लार-प्यार से उसे पालते भी हैं। कुत्ते के पर्याय को समर्पित अक्षय कुमार की एक मूवी है “विरे दि वेडिंग”, उसमें उनके पिता ने अपनी सारी प्रोपर्टी एक कुत्ते के नाम की है। एक ऐसा हीं दृश्य रियल लाइफ़ में भी देखने को मिला है। जी हां इस कहानी के माध्यम से हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताएंगे जिन्होंने जानवर के साथ प्यार दिखाते हुए अपनी प्रॉपर्टी कुत्ते के नाम कर दी है।
ये कहानी एक जानवर के साथ इंसानी रिश्ते की है। ओमनारायण (Omnarayan) जी मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के छिंदवाड़ा से हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार यह जानकारी मिली कि उनके पास 1 मकान और जमीन के तौर पर लगभग 18 एकड़ जमीन है। उनका 1 बेटा और 4 बेटियां हैं।
उन्होंने अपनी जायदाद में हिस्सा के तौर पर अपने कुत्ते और पत्नी का नाम दिया है। उन्होंने अपने बच्चों के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए वसीयत बनवाई और यह बताया कि मेरी देखरेख मेरी पत्नी और जैकी, जो मेरा डॉगी है ये दोनों कर रहें हैं इसलिए जायदाद इनके नाम कर रहा हूँ।
ओमनारायण जी को अपने बच्चों और सरपंच पर तनिक भी विश्वास नहीं इसलिए उन्होंने अपनी पूंजी का मालिक उन्हें बनाया है। उन्होंने यह बताया कि जो भी मेरे डॉगी और पत्नी की देख-भाल करेगा उसे जायदाद मिलेगी।
इंसान और जानवर के बीच रिश्ते का एक अलग हीं रूप दिया है। The Logically ओमनारायण जी की खूब प्रशंसा करता है।