Wednesday, December 13, 2023

शहीद सैनिक की 82 वर्षीय पत्नी ने PM केयर फण्ड में दान किये 2 लाख रुपये

देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने के लिए एक शहीद सैनिक की पत्नी ने 2 लाख रुपये PM care fund में दान दिए ।

पिछले कई दिनों से भारत कोरोना जैसी गम्भीर बीमारी से लड़ रहा है , जिसका कोई तोड़ नही दिख रहा । हर दिन आम लोगों से लेकर मजदूर और पूंजीपति भी इस बीमारी के मार को झेलने में असमर्थ दिख रहे हैं । पिछले 40 दिनों के Lockdown में आम जन से लेकर सरकार की भी हालत डगमगाती नज़र आ रही है ।
देश की अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए प्रधानमंत्री , आम लोगों से दान देने की अपील किये थे , जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।

कौन हैं दर्शनी देवी ।
दर्शनी देवी आर्मी के शहीद हवलदार की पत्नी हैं जो 1965 के जंग में शहीद हो चुके हैं। दर्शनी देवी अभी उत्तराखण्ड में रहती हैं । जब इन्हें सरकार के अपील के बारे में पता चला तो इन्होंने आम लोगों की मदद से अपने ज़िन्दगी की पूरी जमापूंजी PM केअर फण्ड में दान करने का निर्णय लिया ।
मैं अपने हिस्से की ज़िंदगी जी चुकी हूं , अब इस पैसे से राष्ट्र को मजबूती मिलेगी -दर्शनी देवी

चीफ डिफेंस स्टाफ , जनरल वीपिन रावत ने दर्शनी देवी के सहयोग को सराहते हुए अस्वासन दिया कि इस पैसे का इस्तेमाल Covid -19 से लड़ने में किया जाएगा ।