सपने तो हर एक इंसान के होते हैं चाहे वे बच्चे हों या बूढ़े। वैसे हर शख्स की यह ख्वाहिश होती है कि वह उंचे आसमान से धरती और उस पर निवास करने वाले जीवों को देखे। सभी चाहते हैं कि वह हवाई जहाज में बैठें और आसामान की ऊंचाईयों में घटाओं को चीरते हुए पृथ्वी के लोगों को देखे। जिसके पास आर्थिक स्थिति बाधा न बने तथा अन्य किसी प्रकार की समस्या नहीं हो वे इस सपने को पूरा कर लेते है लेकिन वैसे लोग इस सपने को पूरा नहीं कर पाते है जिनके सामने कमजोर आर्थिक स्थिति बाधा उत्पन्न कर देती है या फिर कोई अन्य दिक्कतें।
कहा जाता है, “जीते तो सब है, लेकिन यह जीना तब अधिक सार्थक हो जाता है जब दूसरों के लिए जिया जाता है”
इस दुनिया मे सभी अपने-अपने लिए जीते हैं, सभी अपने स्वार्थ की पूर्ति करना चाहते हैं। लेकिन धरती पर कुछ ऐसे भी मनुष्य हैं जो दुसरों के लिए भी जीते हैं। आज की यह कहानी उसी के इर्द-गिर्द है। इस कहानी के के माध्यम से आपको रूबरू करवाएंगे राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा जी के व्यक्तित्व से जिन्होंने दिव्यांग बच्चों के सपनों को पूरा किया है।
जी हां विवेक तन्खा (Vivek Tankha) ने फ्लाई एविएशन के साथ मिलकर अपाहिज बच्चों के लिए स्पेशल फ्लाइट चलवाई है। इस विमान में 53 विकलांग बच्चों ने उड़ान भरी जिसके लिए दिव्यांग बच्चो की इस उड़ान को “जिन्दगी की उड़ान” नाम दिया गया है।
बच्चों को सबसे पहले बस से डुमना एयरपोर्ट तक पहुंचाया गया, उसके बाद वहां से फ्लाई बिग हवाईजहाज (FlyBig Aeroplane) से 53 विकलांग बच्चों की हवाई यात्रा का आरंभ हुआ। 1 घंटे का सफर तय करने के बाद बच्चों को वापस लाया गया और उनसे उनके अनुभव के बारे में पूछा गया।
धन्यवाद Flybig :: अपने हमारे स्पेशल स्कूल के बच्चों के सपनो को साकार किया। जीते तो सब है। पशु पक्षी भी जीते है। मगर जीना उसे कहते है जो दूसरों के लिए जीता है। @VasundharaTankh @varuntankha @ArchanaDalmia @milinddeora @digvijaya_28 @rahulkanwal @VaibhavSriva01 @ravishndtv https://t.co/xAL8tiUxeA
— Vivek Tankha (@VTankha) January 1, 2021
राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने बताया कि उन्होंने बच्चों के चेहरे पर उड़ान को लेकर उत्सुकता और उड़ान के बाद की खुशी देखी। यह उनके सपने के सच होने जैसा रहा।
वाकई विवेक तन्खा ने दिव्यांग बच्चों के सपने को साकार कर के बेहद सराहनीय कार्य किया है। The Logically इस कार्य के लिए विवेक तन्खा जी की खूब प्रशंसा करता है।