Monday, December 11, 2023

हॉलीवुड के अभिनेता का अनोखा पहल, 124 एकड़ के जमीन में शुरू किए मधुमक्खी पालन

प्रकृति को सुचारू रूप से गतिमान रहने में हमारा योगदान भी बेहद जरूरी है क्योंकि हम सभी अपनी जिंदगी में प्रकृति प्रदत्त संसाधनों का खूब इस्तेमाल करते हैं। ऐसा बिल्कुल नहीं है कि अगर आप बड़े ओहदे को प्राप्त कर लें तो छोटे कार्य को नहीं कर सकते। कोई भी कार्य छोटा या बड़ा नहीं होता बस आपको कार्य के प्रति एकाग्रता और आत्मविश्वास दिखाना जरूरी है।

Bee farming

वर्तमान के वर्षों में वैज्ञानिकों ने दुनिया भर में मधुमक्खी आबादी की गिरावट और मधुमक्खी कालोनियों के संभावित पतन की चेतावनी की ओर इशारा किया है। उन्होंने बताया कि इसका पारिस्थितिकी तंत्र पर विनाशकारी प्रभाव पड़ सकता है। जब अभिनेता मॉर्गन फ्रीमैन (Margon Freeman) ने इस रिपोर्टों के बारे में सुना तो उन्होंने मिसिसिपी (Mississipi) में मधुमक्खियों (Bees) के लिए 124 एकड़ के खेत को अभ्यारण्य में बदलने का फैसला किया।

Margon Freeman Bee farming

2014 में द टुनाइट शो (The Tonight Show) में जिमी फॉलन (Jimmy Fallon) के साथ फ्रीमैन के मधुमक्खी पालन के शौक के बारे में दुनिया को पता चला। फ्रीमैन ने खुलासा किया कि जब उन्हें पता चला कि दुनिया भर में मधुमक्खी कालोनियों के नष्ट होने का खतरा है, तो उन्होंने 26 मधुमक्खी खरीदे और स्वयं के मधुमक्खी अभ्यारण्य का निर्माण शुरू किया।

यह भी पढ़ें :- देश के सबसे बड़े संगीतकार को बदलना पड़ा था अपना धर्म, इस तरह दिलीप कुमार से बने A R Rehman: जानिए क्या थी वजह

उन्होनें बताया कि “मैंने कभी अपने मधुमक्खियों के साथ मधुमक्खी पालन की टोपी का इस्तेमाल नहीं किया है, मुझे अभी तक किसी भी मधुमक्खी ने डंक नहीं मारा। उन्होंने बताया कि वह दुनिया भर के कई लोगों में से एक हैं जो मधुमक्खियों को बचाने के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि मधुमक्खियों को ग्रह पर वापस लाने के लिए एक ठोस प्रयास किया जा रहा है। हमारे अभ्यारण में पौधे, फूल और माली भी हैं जो इनका बखूबी ख्याल रखते हैं। उनके अभ्यारण्य में लगभग 140 मैगनोलिया के पेड़ हैं।

Margon Freeman Bee farming

ऐसा नहीं है कि सिर्फ यही मधुमक्खी की देखभाल करते हैं हॉलीवुड अभिनेत्री स्कार्लेट जोहान्सन और रूसी लेखक टॉल्सटॉय आदि भी इस क्षेत्र से जुड़े हैं। The Logically सभी लोगों की सराहना करता है और अपने पाठकों से अपील करता है कि वे सभी भी मधुमक्खियों की सुरक्षा में अपना योगदान दें।