Wednesday, December 13, 2023

मां और बेटी की जोड़ी ने चिकनी मिट्टी से बनाए अनोखी चीजें, विदेशों से भी आ रहे हैं ऑडर

कहते हैं लगन और मेहनत से अगर कोई कार्य किया जाए तो उसमें सफलता जरूर मिलती है। इस बात को सच कर दिखाया है चेन्नई की रहने वाली एक मां-बेटी की जोड़ी ने। दरअसल उन्होंने क्ले आर्ट की दम पर अपनी एक अनोखी पहचान बनाई है। क्ले से तैयार किए गए इको फ्रेंडली प्रोडक्ट की मांग ना केवल देश बल्कि विदेशों में भी हो रही है। – Sudha and her daughter Neha became famous for making amazing food made from clay art.

Mother daughter making unique and amazing designs from clay

क्ले आर्ट से बना चुके हैं 100 से अधिक फूड मिनिएचर

सिंगापुर, मलेशिया, और अमेरिका जैसे देशों में रहने वाले लोग मिट्टी से बने उनके खास डिजाइंस को अपने घर को सजाना चाहते है। दरअसल हम बात कर रहे हैं सुधा और उनकी बेटी नेहा चंद्रनारायण की, जिन्होंने क्ले आर्ट (Clay Art) से 100 से अधिक फूड मिनिएचर तैयार किया है। जब आप इनके द्वारा बनाए नारियल की चटनी, सांबर, डोसा और इडली की डिजाइंस देखेंगे तो यह यकीन करना मुश्किल हो जाएगा की यह असली नहीं है।

Mother daughter making unique and amazing designs from clay

नेहा के 18वें जन्मदिन पर मां ने दिया मिट्टी से बना डोसा का डिजाइन गिफ्ट

सुधा और नेहा क्ले आर्ट से आकार देने के साथ ही उसमे रंग भरने तक का हर काम बड़ी बारीकी से करती हैं, जिस वजह से उनके सभी डिजाइंस बिल्कुल असली लगते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक नेहा के अठारहवें जन्मदिन के मौके पर उनकी मां सुधा ने नेहा को मिट्टी से बने हुए डोसा का डिजाइन गिफ्ट में दिया था। नेहा अपना गिफ्ट अपने दोस्तों से दिखाई तो वह तारीफ करते नहीं थक रहे थे। – Sudha and her daughter Neha became famous for making amazing food made from clay art.

Mother daughter making unique and amazing designs from clay

दोस्तो के लिए बनाई क्ले आर्ट डिजाइंस

दोस्तों को नेहा का गिफ्ट इतना पसंद आया कि उन्होंने नेहा से निवेदन किया कि वह अपनी मां से उन सब के लिए भी इसी तरह का कुछ डिजाइन करवा दे। नेहा ने अपनी मां सुधा से कहा तो वह अपनी बेटी की इच्छा पूरी करते हुए मैगी, पानी पुरी, बड़ा पाव और पाव भाजी जैसे कई डिजाइन तैयार की। यह सभी डिजाइन अनोखे और बेहद खूबसूरत थे।

CN Arts Miniatures की मदद से मां-बेटी की जोड़ी बेच रही है क्ले आर्ट

नेहा अपनी मां के साथ मिलकर क्ले आर्ट से बने डिजाइंस को दूसरे के घर पहुंचाने का प्लान की। आपको बता दें कि उसी के तहत CN Arts Miniatures की शुरुआत हुई, जिसकी मदद से इस मां-बेटी की जोड़ी क्ले आर्ट से बने अद्भुत फूड बनाकर बेच रहे हैं। सुधा और नेहा के बनाए ज्यादातर 3-11 सेमी तक आकार वाले डिजाइंस को लोग पसंद करते हैं और उन्हीं के लिए आर्डर भी करते है। – Sudha and her daughter Neha became famous for making amazing food made from clay art.