जहां एक ओर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय महिलाएं देश का मान बढ़ा रही हैं, सम्मानजनक पद प्राप्त कर रही हैं वहा अपनें ही देश में महिलाओं को बार-बार अपने अधिकारों व सम्मान की लडाई क्यों लडनी पड़ती है ? दरअसल, हाल ही में एक केस आया जिसमें मुंबई की एक सोशल एक्टिविस्ट नाज़ पटेल (Naaz Patel) नें फैशन ई-रिटेलर Myntra पर यह आरोप लगाते हुए कि इसके ब्रांड (Logo) में महिलाओं के अंडर गारमेंट्स और अन्य कपड़े दिखाकर महिलाओं का अपमान किया गया है, मुंबई साइबर सेल में Myntra के खिलाफ कम्पलैंट रजिस्टर की।
क्या है Myntra Logo संबंधी पूरा मामला
पिछले साल दिसंबर में देश की सबसे बड़ी फैशन ई-रिटेलर कंपनियों में से एक फ्लिपकार्ट समूह (Flipkart Group) की कंपनी Myntra पर मुंबई की अवेस्ता फांउडेशन(Avesta Foundation) की एक्टिविस्ट नाज़ पटेल(Naaz Patel) नें यह आरोप लगाया कि इसका ब्रांड Logo महिलाओं के प्रति अपमानजनक है, इससे उनकी गरिमा को हानि पहुंचनें का डर है, कंपनी को इसे तुरंत हटा देना चाहिए और पुलिस द्वारा इस पर संभव कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। नाज़ पटेल नें मुंबई के साइबर सेल में यह शिकायत पिछले साल दिसंबर में दर्ज की थी और सोशल मीडिया पर भी इस मुद्दे को उठाया था।
मुंबई के साइबर सेल नें की मामले की पुष्टि
PTI न्यूज़ एजेंसी से बात करते हुए साइबर सेल उपायुक्त रश्मि करंदीकर (Rashmi Karendikar) नें बताया कि – “अवेस्ता फाउंडेशन एक्टिविस्ट की इस शिकायत के बाद हमनें Myntra के साथ ई-मेल के ज़रिये बातचीत का दौर चलाया, यहां तक कि बाद में कंपनी के अधिकारियों के साथ भी बैठक की गई, जिसमें उन्होनें अपनी गलती को स्वीकार करते हुए Logo को बदलनें के लिए एक महीनें का समय मांगा है“
बदल गया है ब्रांड Logo
अपनी गलती को स्वीकारते हुए और मामले को तूल पकड़ता देख कंपनी नें अपना Logo बदलनें का फैसला लिया और Myntra की वेबसाइट से लेकर मोबाइल ऐप, पैकेजिंग सभी पर Logo बदले जानें का आश्वासन देते हुए नये Logo के साथ पैकिंग मैटेरियल भी प्रिंटिंग के लिए भेज दिया है।
ट्वीट के ज़रिये मिली नाज़ को बधाई
महिलाओं के सम्मान में नाज़ के इस कदम की तारीफ स्वंय अवेस्टा फाउंडेशन नें ट्वीट के माध्यम से की है – “इस कार्य के लिए जो शुरुआत में बिल्कुल असंभव लग रहा था उसके लिए हमारे संस्थापक को बधाई, महिलाओं की भावना का सम्मान करनें के लिए कुडोस @myntra”
कपड़ो और अन्य एक्ससेरीज़ की खरीददारी के लिए Myntra भारत की सबसे बड़ी ऑनलाइन रिटेलर कंपनियों में से एक है। साल 2020 में ही Myntra की वेबसाइट पर आनें वाले ऑर्डर्स में करीब 51% की बढ़ोतरी नोटिस की गई थी।