भारत में ना जाने ऐसी कितनी सारी कंपनियां होगी जो छोटी शुरुआत कर आज बड़ा मुकाम हासिल कर चुकी है इसलिए कहते हैं कि अगर कड़ी मेहनत से प्रयास किया जाए तो कुछ भी प्राप्त किया जा सकता है। कुछ ऐसी हीं कहानी है दिल्ली की रहने वाली निहारिका भार्गव (Niharika Bhargava) की। उन्होंने अपने पिता के शौक को एक बिजनेस का रूप दे दिया और उससे आज करोड़ों का टर्नओवर कर रही हैं। – Niharika Bhargava from Delhi is doing a turnover of 1 crore by the pickle business.
निहारिका को जल्द ही मिल गई नौकरी
निहारिका लंदन से मार्केटिंग स्ट्रेटेजी एंड इनोवेशन में मास्टर्स करने के बाद आज अचार बना रही है। रिपोर्ट के अनुसार जब साल 2015 में निहारिका लंदन से लौटी तो उन्हें जल्द ही नौकरी मिल गई। उन्हें गुड़गांव की एक मल्टीनेशनल कंपनी से जॉब का ऑफर आया जिसे उन्होंने ज्वॉइन कर लिया, परंतु ज्यादा दिन तक उन्होंने यह नौकरी नहीं किया।
पिता के शौक से आया निहारिका को बिजनेस का आईडिया
दरअसल निहारिका अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहती थी। इस दौरान उन्होंने अपने पिता को अचार तैयार करते हुए देखा और इसी से उन्हें अपना बिजनेस शुरू करने का आईडिया आया। हालांकि पिता ने इस पर गौर ना करते हुए हंस कर बात को टाल दिया, लेकिन निहारिका अपने बात पर अटल रही। अपने आईडिया को हकीकत में बदलने के लिए वह अचार के मार्केट को लेकर अपनी रिसर्च भी शुरू कर दी और यह फैसला कर लिया कि वह अपने पापा के शौक को बिजनेस का रूप देगी। – Niharika Bhargava from Delhi is doing a turnover of 1 crore by the pickle business.
अचार को मिला प्रदर्शनी में अच्छा रिस्पॉन्स
बिजनेस के शुरुआती दिनों में वह अपने पिता के हाथ के बनाए अचार को दिल्ली और उसके आसपास की प्रदर्शनी में लेकर गईं। जब वहां से अच्छा रिस्पॉन्स मिला तो निहारिका ने पूरे विश्वास से अचार लोकल मार्केट में उतार दी। इसी तरह धीरे-धीरे उनका बिजनेस आगे बढ़ने लगा। कुछ समय बाद निहारिका मध्यप्रदेश के खजुराहो में मौजूद अपनी एक खाली पड़ी जमीन पर अचार में लगने वाले सभी प्रोडक्ट तैयार करने लगी।
तीन साल की मेहनत से 1 करोड़ रुपए का टर्नओवर
निहारिका के अनुसार उन्हें खुद प्रोडक्ट उगाने से काफी लाभ मिला। कुछ ही समय में उनका बिजनेस चल पड़ा और साल 2017 में उन्होंने ‘द लिटिल फार्म’ नाम से गुड़गांव में एक कंपनी खोली, जिसके जरिए वह तीन साल की मेहनत के बाद 1 करोड़ रुपए का टर्नओवर कर रही है। निहारिका 50 से अधिक किस्म के अचार बेचती हैं। इसके जरिए उन्होंने 15 से 20 लोगों को रोजगार मुहिया करवाई है, जिसमें से 10 महिलाएं हैं। निहारिका के इस सफलता को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि मेहनत से छोटी शुरुआत करके भी बड़ी सफलता प्राप्त की जा सकती है। – Niharika Bhargava from Delhi is doing a turnover of 1 crore by the pickle business.