Wednesday, December 13, 2023

इलेक्ट्रिक गाड़ियों में आग की घटना पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी हुए सख्त, स्पेशल कमिटी बनाने का ऐलान

बढ़ते पेट्रोल के दाम को देखकर के सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां ने अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों को लांच करने में जोर-शोर से लगी है। इन इलेक्ट्रिक गाड़ियों की एक नकारात्मक बात कि इसमें आग लगने की घटना काफी तेजी से सामने आ रही है। जिस पर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इस मामले को देख कर के काफी अफसोस और दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। नितिन गडकरी ने ट्वीट करके सभी कंपनियों को चेतावनी दी है।

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इलेक्ट्रिक गाड़ियों में आग लगने की घटना को देखते हुए काफी दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। और इस घटना को इन्होंने काफी गंभीरता से लिया है। इसके साथ-साथ इन्होंने ट्वीट करके सभी कंपनियों को इलेक्ट्रिक गाड़ियों में आग जैसे घटनाओं को देखते हुए। इन्होंने बताया है कि अगर ऐसी लापरवाही पाए जाने पर सभी इलेक्ट्रिक कंपनी को भारी जुर्माना भरना पढ़ सकता है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इस घटना को देखते हुए इन्होंने एक एक्सपर्ट कमिटी बनाने का एलान कर दिया है। यह कमिटी सिर्फ इलेक्ट्रिक वाहनों में आग लगने की घटना के बारे में जानकारी हासिल करेगी। इसके साथ-साथ यह कमिटी इन इलेक्ट्रिक गाड़ियों में आग जैसे घटनाओं को रोकने के लिए सुझाव भी देगी। इसके साथ-साथ नितिन गडकरी ने यह भी बताया है कि वर्तमान में जिन-जिन इलेक्ट्रिक गाड़ियों में आग से समस्या उत्पन्न हो रही है। उसे कंपनी अपने इस इलेक्ट्रिक वाहन को वापस ले ले।

नितिन गडकरी ने ट्वीट करके दी जानकारी

हाल ही में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था या वीडियो में दिखाए जा रहा था कि जितेंद्र ईवी कंपनी के 20 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लग गई है। यह सभी स्कूटर को नासिक में स्थित एक फैक्ट्रिक मैं ले जाएगा रहा था। जिस कंटेनर में इलेक्ट्रिक स्कूटर को ले जाया जा रहा था उसमें जीतेंद्र कंपनी के 40 इलेक्ट्रिक स्कूटर थे जिसमें से 20 इलेक्ट्रिक स्कूटर ने आग लग गई। इन 20 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने से कोई हादसा तो नहीं हुआ। परंतु यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। इसके साथ-साथ 31 सेकंड का एक वीडियो और वायरल हुआ था। यह वीडियो पुणे के लोहेगांव का था। जिसमें यह दिखाया जा रहा है कि ओला एस 1प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर ने आग लग गई है। जो एक व्यस्त व्यावसायिक क्षेत्र सड़क के किनारे इलेक्ट्रिक स्कूटर खड़ा है और उसने आग लग गई। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने से वह स्कूटर पूरी तरह से जल गया। उस घटना की जांच अभी चल रही है।

यह भी पढ़ें:-जानिए क्या है “अंतरिक्ष ईंट”, मंगल ग्रह पर घर बनाने के लिए इसे खास तौर पर तैयार किया गया है

बताया जा रहा है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने का कारण क्या है कि इसमें लिथियम आयन बैटरी की क्षतिग्रस्त होने या शॉर्ट सर्किट होने की वजह से इन इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लग सकती है। लिथियम आयन बैटरी मैं जब आग पकड़ लेती है तो इस आग को बुझाना काफी मुश्किल हो जाता है। यह जब पानी के संपर्क में आती है तो यह हाइड्रोजन गैस और लिथियम हाइड्रोक्साइड पैदा करता है, जो काफी ज्वलन सील के कारण हाइड्रोजन गैस एक बहुत बड़ी समस्या बन गई है।

इन समस्याओं को देखते हुए भारत के केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट करके सभी इलेक्ट्रिक कंपनियों को हिदायत दिया है कि वह इस समस्या का जल्द से जल्द निवारण करें नहीं तो आगे से जिस कंपनियों के इलेक्ट्रिक गाड़ियों में आग लगने जैसी घटना सामने आई तो उन कंपनियों को काफी भारी जुर्माना भरना पड़ेगा।