कस्टमर्स को लुभाने के लिए गिवअवे, डिस्काउंट्स और अन्य तरीके के आॅफर्स अब पुराने हो चुके हैं। अब तो चैलेंजेस का जमाना है। दरअसल,आजकल कई रेस्तरां में बड़ी और कई डिसेज से लबरेज भारी भरकम थालियों का चलन है। इसकी खूबसूरती और स्वाद के दीवाने भी कम नहीं है। लोगों में इसकी डिमांड है और इसका फायदा मालिकों को खूब हो रहा है।
बुलेट थाली खाओ, बाइक के जाओ
कोरोना के कारण मंदी झेल रहे पुणे के वडगांव मवल इलाके में शिवराज होटल ने इसी थाली को ध्यान में रखते हुए एक ऐसा ऑफर रखा है जिससे कस्टमर्स का तांता लग गया। ऑफर है “Win a bullet bike”
यह भी पढ़ें :- अपने अनोखे नाम के लिए ऑस्ट्रेलिया के इस बच्चे को 60 साल तक Dominoz देगा फ्री पिज़्ज़ा
1 घंटे में थाली चट कर गए तो 1.65 लाख की बुलेट आपकी
इस चैलेंज के मुताबिक अगर आप 4 किलो की बुलेट थाली को 60 मिनट में खत्म कर लेते हैं, तो आपको रॉयल इन फील्ड बाइक मिलेगी। इस कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने वालों को एक नॉन वेज थाली पेश की जाती है। अगर सीमित समय में उसने अकेले पूरी थाली चट कर ली तो वह 1.65 लाख की कीमत वाली Royal Enfield Bullet जीत जाएगा।
थाली में 12 अलग-अलग नॉन वेज डिशेज
इस नॉन वेजीटेरियन बुलेट थाली (Non vegetarian Bullet Thali) में 12 डिशेज शामिल किए गए हैं। इन डिशेज को 4 किलोग्राम मटन और मछली से बनाया जाता है। जिनमें फ्राइड सुरमई, पॉमफ्रेट फ्राइड फिश, चिकन तंदूरी, ड्राई मटन, ग्रे मटन, चिकन मसाला और कोलुंबी प्रॉन बिरयानी शामिल है। इस एक थाली की कीमत 2,500 रुपए है।
इन्होंने एक घंटे से भी कम समय में जीत लिया कॉन्टेस्ट
सोलापुर महाराष्ट्र के सोमनाथ पवार ने इस कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया और उन्होंने एक रॉयल इन फील्ड जीती भी। आपको जानकर हैरानी होगी कि पवार ने बुलेट थाली को एक घंटे से भी कम समय में खत्म कर लिया था।
इससे पहले रावण थाली भी हुई थी फेमस
इससे पहले भी शिवराज होटल एक ऐसा ही कॉन्टेस्ट लेकर आया था जिसमें 4 लोगों को एक 8 किलो की रावण थाली को 60 मिनट में खत्म करना था। जीतने वाले को 5000 रुपये इनाम के तौर पर दिए जाते और उसे थाली की कीमत भी नहीं देनी होती थी।
रेस्तरां को मिल रहा है अच्छा रिस्पॉन्स
इस होटल की लॉबी में आपको 5 Royal Enfield Bullet बाइक्स भी रखी हुई है। इस कॉन्टेस्ट को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और अब तक कई लोग बुलेट थाली कॉन्टेस्ट में हिस्सा ले चुके हैं। अगर आप भी नॉन वेज के दीवाने है तो कंटस्टेंट में भाग लेकर खुद को आजमा सकते हैं।