Saturday, December 9, 2023

कस्टमर ने OYO से पूछा, रूम के साथ लड़की भी मिलेगी क्या…जानिए OYO ने क्या कहा

होटल में रूम बुक करने के लिए OYO काफी किफायती है। वो इसलिए कि जब आप OYO Room बुक करते हैं तो ज्यादा तामझाम के बिना कम प्राइस में ऑफर भी मिल जाता है। बिज़नेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट अनुसार 2020 में OYO ऐप पर 8.5 मिलियन नए यूजर्स जुड़े। भारत की बात करें तो कंपनी की रिपोर्ट अनुसार यहां 500 शहरों में 45,000 से भी ज्यादा होटल ओयो से टाइअप कर चुके हैं। IRCTC भी अब इस रेस में शामिल हो गया है।

OYO का चलन इतना बढ़ कैसे गया? जाने वजह

आसानी से होटल बुक हो जाने के कारण ओयो के यूजर्स बढ़ रहे हैं। सोशल मीडिया पर कई मीम देखकर आप इस ऐप के क्रेज का अंदाज़ा लगा सकते हैं। ओयो अक्सर होटलों में तमाम सुविधाओं के साथ ये भी मेंशन करता है कि वो कपल फ्रेंडली हैं या नहीं। यानी कि अनमैरिड कपल रूम में एक साथ रुक सकते हैं या नहीं। ज्यादातर ओयो रूम कपल फ्रेंडली होते हैं।

OYO

कस्टमर ने पूछा – रूम के साथ लड़की भी मिलेगी क्या?

ओयो के सोशल मीडिया हैंडल्स पर भद्दे कमेंट्स की भरमार होती है। कई मीम और जोक्स शेयर किए जाते हैं। क्योंकि ये रूम कपल फ्रेंडली होते हैं इसलिए ट्रोलर्स लड़कियों और उनके शरीर को लेकर भद्दी-भद्दी बातें लिखने लगते हैं। अब ज़रा इन कमेंट्स को ध्यान से पढ़िए।

पैकेज में ये लड़की भी मिलेगी क्या?”
“पैसे ले लो लेकिन लड़की लाके दो?”
“फ्री में लड़की मिलेगी तब रूम बुक करूंगा।”

ये तो काफी कम है अगर आप कंपनी के सोशल मीडिया अकाउंट पर देखें तो इससे भी ज्यादा भद्दे और शर्मसार कमेंट्स दिखेंगे।

यह भी पढ़ें :- अब स्पेस मे बन रहा है होटल, 400 मेहमान एक साथ रह पाएंगे: जानिए सबकुछ

OYO की तरफ से आया शानदार जवाब

इस विषय पर ओयो ब्लॉग में कंपनी की ओर से मयूर होला ने लिखा कि –

“हमने इन कमेंट्स को रिपोर्ट करने की कोशिश की। लेकिन सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स फ्री स्पीच का हवाला देकर इन्हें हटाने से इनकार कर देते हैं। यानी फ्री स्पीच का मतलब ये है कि हम ब्रेस्टफीड करती औरत को नहीं दिखा सकते, लेकिन रेप की धमकी दे सकते हैं। ऐसे में हमने खुद ही इससे निपटने का फैसला किया। सार्वजनिक रूप से उनकी क्लास लगाने का फैसला किया। ये हम हर दिन कर रहे हैं।

OYO

यूजर्स को मजा चखाने के लिए कारगर आई ये तरकीब

ओयो ने इन यूजर्स को मज़ा चखाने और लाइन पर लाने के लिए तरकीब निकली है। इसके तहत ओयो अब फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम जैसे प्लैटफॉर्म्स पर हर दिन आपत्तिजनक कमेंट्स के जवाब देता है। जाहिर है इससे कमेंट करने वाले लोग नेगेटिव लाइमलाइट में अा जाते हैं। अब तक 3500 से ज्यादा लोगों को ओयो इसे लेकर जवाब दे चुका है। जवाब के बाद कई ट्रोलर ने अपने कमेंट डिलीट भी कर चुके हैं। वहीं, 300 से ज्यादा लोगों ने अपने कमेंट्स के लिए माफी भी मांगी।

क्यों बदनाम है oyo रूम?

इससे कम से कम लोगों की सोच तो बदल रही है। साथ की ऐसा सबक भी मिल रहा है कि वह जिंदगी में दोबारा ऐसे भद्दे कमेंट्स नहीं करेंगे। वेश्यावृत्ति के भी कई रैकेट, हिडन कैमरा स्कैंडल्स सेक्स सीडीज होटलों के इन बंद कमरों में बन जाती है। इसलिए होटल या ओयो रूम का नाम सुनते ही अनैतिक कामुकता की तस्वीर उभरती है।

कानून के चश्मे से देखें तो ….

लेकिन यहां ये बात कहना भी ज़रूरी है कि किसी वयस्क लड़की का किसी वयस्क लड़के के साथ होटल में रुकना आपके लिए अनैतिक भले हो। मगर किसी भी तरह से गैरकानूनी नहीं है। जबतक लड़की और लड़का अपने आइडेंटिटी कार्ड कैरी कर रहे हों। ये बात अलग है कि कई बार पुलिस इन वयस्क कपल को वर्दी का खौफ दिखाकर धमकाती डराती है।