किसी ने सही कहा है, प्रतिभा किसी उम्र या जेंडर का मोहताज नहीं होता है और ना ही प्रतिभावान व्यक्ति को कोई भी परिस्थितियां रोक पाती है। एक काबिल व्यक्ति हर हालात से लड़कर समाज में अपना परचम लहराता है साथ ही उन लोगों को सबक देता है जो काम या सफलता को जेंडर से जोड़कर देखते हैं।
इसी कड़ी में आज हम आपको एक ऐसी ट्रांसजेंडर के बारें में बताने जा रहे हैं, जिसने राज्य की पहली ट्रांसजेंडर वकील बनकर अपने समुदाय को प्रेरित करने के साथ-साथ उन लोगों को भी करारा जवाब दिया है जो कहते हैं कि ट्रांसजेंडर सिर्फ हाथ फैला सकते हैं और बधाइयाँ दे सकते हैं।
कौन है वह ट्रांसजेंडर वकील?
हम बात कर रहे हैं केरल की ट्रांसजेंडर पद्मलक्ष्मी (Transgender Padma lakshmi), की जिन्होंने अपनी मेहनत के दम उस मुकाम को हासिल किया जो लोगों को प्रेरित करने वाला है। पद्मलक्ष्मी केरल राज्य की पहली ट्रांसजेंडर वकील बनकर अपने समुदाय के लिए मिसाल कायम करने के साथ ही अन्य लोगों के लिए प्रेरणा स्थापित किया है।
Padma Lakshmi becomes Kerala’s first transgender advocate
— ANI Digital (@ani_digital) March 20, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/jrou58Puv8#PadmaLakshmi #Kerala #advocate pic.twitter.com/FEoyFsZnPu
यह भी पढ़ें:- पिता हैं ऑटो चालक, बेटे ने आर्थिक तंगी का सामना करते हुए बिहार 12वीं की परीक्षा में हासिल किया दूसरा स्थान
बीते 19 मार्च को पद्मलक्ष्मी का बार काउंसिल ऑफ़ केरल में रजिस्ट्रेशन हुआ है और न्यूज एजेन्सी ANI ने पद्मलक्ष्मी का केरल की पहली ट्रांसजेंडर वकील (First Transgender Lawyer of Kerala, Padma Lakshmi) बनने की खबर की पुष्टि की है।
केरल के कानून मंत्री ने की पद्मलक्ष्मी की तारीफ
पद्मलक्ष्मी द्वारा केरल की पहली ट्रांसजेंडर वकील बनकर इतिहास रचने के लिए केरल के कानून मंत्री ने उन्हें ढेर सारी बधाई दिया है साथ ही उन्होंने इंस्टाग्राम पर उनकी फोटो भी साझा किया है। उन्होंने लिखा है कि जीवन की सभी कठिनाइयों को पार करके जिस तरह इतिहास रचा है वह काबिले तारीफ है। उन्होंने अपने पोस्ट में और भी कई बातें कही है।