Home Organic Farming

इस इंजीनियर लङकी ने अपनी नौकरी छोड़कर केंचुआ खाद बनाने का काम शुरू किया, आज कर रहीं अच्छी कमाई

अगर आप हिम्मत और तरकीब के साथ किसी कार्य को करने में बरकरार हैं तो कभी-न-कभी सफलता निश्चित है। अब चाहे वो कार्य किसी भी क्षेत्र में क्यों ना हो। आज हम आपको एक ऐसी लड़की से रूबरू कराएंगे जो केंचुए से उर्वरक का निर्माण कर अन्य लोगो को इससे जोड़कर उन्हें रोजगार दे रही है।

25 वर्षीय पायल का स्टार्टअप

मेरठ (Meerut) से ताल्लुक रखने वाली पायल अग्रवाल (Payal Agrawal) ने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है। अभी वह 25 वर्ष की हुई है उन्होंने नौकरी करने के उपरांत मोटी रकम वाली नौकरी का चयन नहीं किया बल्कि एक ऐसा स्टार्टअप प्रारंभ करना चाहा जिसे लोगों को रोजगार मिले। उन्होंने केंचुए (Earthworms) से उर्वरक बनाने का कार्य प्रारंभ किया जिससे आज वह एक सफल उद्यमी बनकर अन्य युवाओं को जागरुक भी कर रही हैं। -Payal Aggarwal of Meerut is manufacturing fertilizer from earthworms

Payal Agrawal started to make kenchuaa compost

घर के बगीचे के लिए बनाती थी उर्वरक

जानकारी के अनुसार पायल मेरठ के सदर बाजार की निवासी हैं। भले ही वह एक नॉर्मल परिवार से ताल्लुक रखते हैं परंतु उनका सोच कुछ बड़ा हासिल करने का था। उन्होंने वर्ष 2016 में भी बीटेक किया और फिर स्वयं का कार्य प्रारंभ करने के लिए तैयारी शुरू की। वह अपने घर के बगीचों के लिए उर्वरक बनाया करती थी जिससे उन्हें आइडिया आया कि क्यों ना इसे बड़ा मुकाम दिया जाए??? -Payal Aggarwal of Meerut is manufacturing fertilizer from earthworms

यह भी पढ़ें :- नौकरी छोड़कर शुरू किया मधुमक्खी पालन, आज 12 लाख रुपए सलाना कमा रहे हैं

शुरू किया केंचुआ ऑर्गेनिक संस्था

एक बार जब पायल राजस्थान घूमने गई तो उन्होंने वहां से केंचुआ खरीदा और घर लाया। उन्होंने जल्द ही ग्रीन अर्थ ऑर्गेनिक संस्था स्थापित की और फिर लीज पर कृषि भूमि लेकर केंचुआ उर्वरक बनाना प्रारंभ किया। आज उनके स्टार्टअप में लगभग 40 से 50 लोग जुड़े हुए हैं। -Payal Aggarwal of Meerut is manufacturing fertilizer from earthworms

किया कई जगह यूनिट स्थापित

अब उन्होंने हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड महाराज हरियाणा राजस्थान आदि जैसे राज्यों में अपनी बहुत सी यूनिट स्थापित की है। वह प्रत्येक माह इससे अत्यधिक मात्रा में उर्वरक का निर्माण करती है। उर्वरक के निर्माण में उन्हें अधिक लागत नहीं लगती और लोगो को रोजगार भी मिल जाता है। -Payal Aggarwal of Meerut is manufacturing fertilizer from earthworms

सकारात्मक कहानियों को Youtube पर देखने के लिए हमारे चैनल को यहाँ सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version