Sunday, December 10, 2023

बच्ची की जान बचाने के लिए 16 करोड़ की दवा लग रही थी, प्रधानमंत्री ने 6 करोड़ माफ कराया

मुंबई में पांच महीने की बच्ची को हुई दुर्लभ बीमारी के इलाज के लिए केंद्र सरकार ने दरियादिली दिखाई है।
मासूम तीरा कामत को एक दुर्लभ अनुवांशिक बीमारी है। इस बीमारी का एकमात्र इलाज जिन रिप्लेसमेंट (Gene replacement) है। इस इलाज में ‘झोलजेंसमा’ नामक दवा का उपयोग किया जाता है। लेकिन इस दवा की कीमत लगभग 16 करोड़ रुपये है। परिवार के लिए इतनी बड़ी राशि जुटाना आसान नहीं था। लेकिन क्रॉउड फंडिंग के जरिए 16 करोड़ रुपये जमा हो गए।

पैसे इकट्ठा हो गए तो टैक्स बन गई दुविधा

16 करोड़ रुपये जमा होने के बाद एक बड़ी परेशानी दवा को मंगाने को लेकर सामने आई। दवा को भारत लाने में 6 करोड़ रुपये से ज्यादा की कस्टम ड्यूटी (Custom duty) और जीएसटी लग रही थी। जो बहुत बड़ी राशि थी और इसका इंतजाम नहीं हो पा रहा था।

Save life of 5 months girl

मुख्यमंत्री फडणवीस ने केंद्र सरकार से की सिफारिश

परिवार के लोगों ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Former CM of Maharashtra) से मुलाकात की। फडणवीस ने 1 फरवरी को एक पत्र लिखकर प्रधानमंत्री मोदी से दवा के लिए कस्टम ड्यूटी और जीएसटी माफ करने की मांग की। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने इलाज में लगने वाली दवा पर कस्टम ड्यूटी और जीएसटी को पूरी तरह से माफ कर दिया। इसके बाद दवा की कीमत करीब 6 करोड़ रुपये कम हो गई।

पीएम मोदी ने माफ किया 6 करोड़ कस्टम ड्यूटी

प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) के इस कदम से 5 महीने की बच्ची की जान बच सकेगी। प्रधानमंत्री के इस फैसले के बाद देवेंद्र फडणवीस ने पत्र लिखकर उनका आभार भी व्यक्त किया। 6 करोड़ रुपए माफ कर देने से अब बच्ची के कुशल इलाज हो पाएगा।