Monday, December 11, 2023

Viral Video: गर्मी की मार से तड़प रहा था बन्दर, पुलिसवाले ने बोतल से पानी पिलाकर प्यास बुझाई, दिल जीतने वाला काम

गर्मी की तपिश से आजकल इंसान से लेकर जानवर भी परेशान हो रहे हैं। इस परिस्थिति में इंसान कहीं ना कहीं अपना देखभाल करने के लिए सक्षम है और मौसम के हिसाब से सावधानियां बरतता है, लेकिन जानवर इस तपिश के कारण परेशान हो जाते हैं। हमारे समाज में ऐसे अनेकों लोग हैं जो बेजुबान पशु-पक्षियों की सहायता के लिए अनेकों कदम उठाते हैं और उनके लिए भी परोपकारिता का काम करते हैं ऐसे ही एक वीडियो सोशल मीडिया (Viral video on Social media) पर वायरल हो रहा है जिसमें एक पुलिस वाला एक बंदर को सड़क किनारे पानी पिलाते हुए नजर आ रहा है(Policeman offering water to monkey).

Viral Video shared on tweeter by IFS officer Susanta Nanda

इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया गया जिसके बाद लोगों ने इस पुलिस वाले की काफी सराहना की है। हम सभी इंसान हैं और हम सभी में कहीं के कहीं करुणा का स्थान होता है। जब इस पुलिस वाले ने गर्मी के मौसम में बंदर को प्यास से तड़पते देखा तो उसे रहा नहीं गया और उन्होंने बंदर को पानी पिलाई। Policeman offered water to monkey

यह भी पढ़ें :- आग में जान की बाज़ी लगाकर बच्चे को बचा लिया, लोगों ने पुलिस की वर्दी में भगवान देखा

मुम्बई-अहमदाबाद मार्ग की घटना

यह वीडियो मुंबई अहमदाबाद मार्ग का बताया जा रहा है। इस वीडियो में पुलिस कॉन्स्टेबल एक बोतल की सहायता से बंदर को पानी पिला रहा है और साथ में ही बंदर भी उस बोतल को पकड़कर पानी पीना पी रहा है

Policeman viral video offering water to thirsty monkey
मुम्बई-अहमदाबाद मार्ग की घटना

ऐसे इंसानियत भरे कार्य से ही समाज में सकारात्मकता का संचार होता है और अन्य लोगों के बीच इंसानियत का संदेश जाता है।

The Logically की तरफ से हम इस पुलिसवाले को इस नेक कार्य के लिए धन्यवाद व्यक्त करते हैं और अपने पाठकों से अपील करते हैं कि आप भी बेजुबान की सहायता के लिए ऐसे कार्य करते रहें।