Home Inspiration

पढ़ाई के लिए पैसे का इंतजाम नहीं हो रहा था तो गोलगप्पे का ठेला लगा लिया: प्रेरक कहानी

Poonam Selling Panipuri

आए दिन हम कुछ-ना-कुछ ऐसी बातें सुन ही लेते हैं जो हमें झकझोर के रख देती है और यह दिखा देती है कि हमारे लिए शिक्षा कितना मायने रखता है। आज भी ऐसे बहुत से लोग हैं जो शिक्षा को महत्व नहीं देते और उनका यह मानना है कि जो काम एक शिक्षित व्यक्ति कर सकता है वह हम अशिक्षित भी कर सकते हैं। लेकिन जो व्यक्ति शिक्षित होते हैं उनकी एक अलग ही पहचान होती है और शिक्षा हासिल करने के लिए जी-तोड़ मेहनत करना भी जानते हैं, क्योंकि वह शिक्षा के महत्व को जानते हैं। इसीलिए इसे हासिल करने के लिए वह किसी भी हद तक जा सकते हैं और कोई जॉब कर थोड़े पैसे जुटाकर शिक्षा प्राप्त कर करने के लिए तैयार रहते हैं।

आज हम आपको एक ऐसी लड़की के विषय में बताने जा रहे हैं जो अपनी पढ़ाई का खर्च निकालने के लिए गोलगप्पे बेचती है और तब पढ़ाई करती है। ये कहानी हम सभी के प्रेरणादायक होगी और इससे हमें बहुत कुछ सिखने को मिलेगा। -Poonam from Punjab selling Golgappa studied still

पूनम की कहानी

वह लड़की हैं पूनम (Poonam) जो पंजाब (Punjab) से ताल्लुक रखती हैं। पूनम की ये कहानी इंस्टाग्राम पर शेयर की गई है जिसे इंस्टाग्राम फूड ब्लॉगर हैरी उप्पल ने की है। पूनम ठेले पर गोलगप्पे, पापड़ी चाट, दही भल्ले तथा आलू टिक्की बेचने का काम करती है। वह इन सारी चीजों को स्वयं बनाती हैं। पूनम कहती है कि ऐसा नहीं है कि इन सारे कामों के लिए मैंने कहीं ट्रेनिंग है बल्कि मैं ये काम खुद ही कर रही हूं। -Poonam from Punjab selling Golgappa studied still

यह भी पढ़ें:-पुजारी की बेटी, नतिनी हिरोइन, आज 80 के उम्र में गीत गाकर पागल बेटे को पालती हैं: Purnima Devi Patna

पढ़ाई के लिए छोड़ा जॉब

वह पढ़ाई के साथ-साथ डेंटल में जॉब भी करती थीं। यहां उनकी जॉब उनके दोस्तों की मदद से लगी हुई थी । परंतु जब उन्हें यह एहसास हुआ कि वह इस जॉब के कारण पढ़ाई नहीं कर पा रही हैं तो उन्होंने इसे छोड़ दिया और फिर वह नया काम स्टार्ट कर ली। -Poonam from Punjab selling Golgappa studied still

कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता

आज के इस मॉडर्न युग में हर बच्चा चाहता है कि वह कोई पार्ट टाइम जॉब करें और साथ में पढ़ाई करें। लेकिन यह जॉब ऑफिसियली होना चाहिए ना कि सड़कों पर ठेला लगाकर या फिर कहीं होटल में खड़े होकर करने की। परंतु पूनम उन लोगों में से नहीं है जो बड़ी सोच रखती है बल्कि वह यह दिखा रही है कि कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता अगर आप उसे दिल से करें। उन्हें अपने इस काम से कोई एतराज नहीं है। -Poonam from Punjab selling Golgappa studied still

यह भी पढ़ें:-रविवार को छुट्टी देने के पीछे प्रचलित हैं ये 3 कहानियां: रोचक तथ्य

पहले घर के लोगों पसंद नहीं था यह काम

उन्होंने जब यह काम शुरू किया था तो उनके घर वालों को यह काम इतना पसंद नहीं था। परंतु उन्होंने अपनी मेहनत की बदौलत यह सिद्ध कर दिया कि पढ़ाई करने के लिए कोई भी काम किया जा सकता है। जरुरी नहीं कि वो काम कोई बड़ा ही हो। आज उनके घर में सब नॉर्मल है और वह पढ़ाई के साथ गोलगप्पे बेच रही हैं। –Poonam from Punjab selling Golgappa studied still

Exit mobile version