अपने देश का नाम सिर्फ बड़े ही नहीं बल्कि बच्चे भी ऊंचा करते हैं जिसका हाल ही में एक ताजा उदाहरण देखने को मिला है। जी हां, भारत की प्राणवी ने विश्व की सबसे कम उम्र की योगा ट्रेनर (World’s Youngest Yoga Trainer) बनकर इतिहास कायम कर दिया है।
प्राणवी ने जीता सबसे कम उम्र की योगा ट्रेनर का खिताब
भारत में जन्मी प्राणवी गुप्ता (Praanvi Gupta) की, उम्र महज 7 साल है। यह उम्र बच्चों के खेलने कूदने की उम्र होती है, और इसी उम्र में प्राणवी ने दुनिया की सबसे कम उम्र की योगा ट्रेनर (महिला) (World’s Youngest Yoga Trainer) बनने का खिताब जीतकर अपने माता-पिता के साथ-साथ देश का नाम भी रोशन किया है।
किस उम्र में शुरु किया था योगा का अभ्यास?
कहते हैं कि सफलता जितनी बड़ी होगी मेहनत भी उतनी ही अधिक होगी। प्राणवी (Praanvi Gupta, World’s Youngest Yoga Instructor) ने भी इतनी बड़ी सफलता हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की है। वह जब मात्र साढ़े तीन वर्ष की थीं तभी से अपनी मां के साथ योगा का अभ्यास शुरु कर दिया था।
यह भी पढ़ें:- गहरे गड्ढे से पानी निकालने के लिए शख्स ने लगाया गजब की तरकीब, वीडियो देख आपका भी दिमाग घूम जाएगा: Viral Video
नया सीखने की उत्साही छात्रा है प्राणवी
प्राणवी ने जब 200 घन्टे के ट्रेनिंग प्रोग्राम को पूरा कर लिया तो उसके बाद योग एलायंस संगठन ने उन्हें एक शिक्षक के लिए प्रमाणित किया। डॉ सीमा जोकि एक शिक्षिका और आयुर्वेद चिकित्सक हैं, ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड से प्राणवी की तारीफ की। उन्होंने बताया कि, प्राणवी का दिमांग शान्त है साथ ही वह नया सीखने के लिए बहुत उत्साही है।
You Tube चैनल के जरिए देती हैं ट्रेनिंग
परिवार के साथ दुबई (Dubai) में रहनेवाली प्राणवी गुप्ता (Praanvi Gupta) का एक यूट्यूब चैनल भी है, जिसका नाम लर्निंग विद प्राणवी (Learning With Praanvi) है। इस चैनल के जरिए वह लोगों को योगा का प्रशिक्षण देती हैं।
थोड़ा मुश्किल था सफर
दुनिया की सबसे कम उम्र की योगा ट्रेनर बनने के बाद प्राणवी ने कहा कि, प्रतिदिन स्कूल होने की वजह से यह सफर मुश्किल भरा था। लेकिन उन्हें खुशी है कि शिक्षकों और माता-पिता के साथ से योग शिक्षक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के लिए योग्यता परीक्षा में सफलता हासिल की। अन्त में वह कम उम्र के बच्चों को कहती हैं कि, सपने बड़े देखों और खुद पर भरोसा रखों।