Wednesday, December 13, 2023

20 वर्षीय प्रियांशु ने खेती-बाड़ी और गार्डेनिंग को बनाया अपना पेशा, आज Youtube की मदद से लाखों कमा रहे हैं

एक समय था जब लोग गांव से कृषि छोड़ शहर में ऑफिस की नौकरी करना पसंद करते थे लेकिन आज उसका बिल्कुल विपरीत देखने को मिल रहा है। आजकल के युवाओं में गार्डेनिंग को लेकर एक अलग हीं उत्साह देखने को मिल रही है।

हम हमारे देश के युवाओं का सोच बदल रहा है, अब वे केवल ऑफिस की नौकरी करने के लिए नहीं पढ़ाई करते बल्कि देश को कृषि के क्षेत्र में उन्नति कराने के लिए भी पढ़ाई करते हैं।

आज हम एक ऐसे हीं युवा की बात करेंगे, जिन्होंने महज 20 साल की उम्र में गार्डनिंग व खेती को बिज़नेस बनाकर YouTube के जरिए अच्छी कमाई कर रहे हैं।

कौन है वह शख्स?

हम प्रियांश गोयल (Priyansh Goyal) की बात कर रहे हैं, जो उत्तराखंड (Uttarakhand) के रुड़की के रहने वाले हैं। इनके पिता की इलेक्ट्रॉनिक और स्टेशनरी की दुकान है, जिस पर प्रियांश बचपन से जाया करते थे और अपने पिता को मदद किया करते थे।

Priyanshu Goyal- Gardening Youtuber

पहली बार आठवीं कक्षा में मिला फोन

प्रियांश (Priyansh Goyal) बताते हैं कि, जब वे आठवीं कक्षा में पढ़ाई करते थे, तब उनको घर से फोन मिला था। फोन मिलने के बाद सबसे पहले उन्होंने इंटरनेट पर सर्च किया था कि ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए जाते हैं?

यूट्यूब बना कमाई का जरिया

प्रियांश (Priyansh Goyal) को वीडियो बनाने का बहुत शौक था, इसलिए उन्होंने अपने छत पर लगे 10 पौधों के साथ वीडियो बनाना शुरू कर दिया। हालांकि उस समय उनको गार्डेनिंग के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी। एक छोटे बच्चे के गार्डेनिंग करते देख लोगों को उनका वीडियो खूब पसंद आया और कुछ हीं महीनों में उनके 30 हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर बन गए।

फिर कुछ हीं महीनों में उनका (Priyansh Goyal) वो अकाउंट बंद हो गया, जिसके कारण वे वीडियो कम बनाने लगे और पढ़ाई करने लगे।

10 को परीक्षा के बाद बनाए नया यूट्यूब चैनल

प्रियांश (Priyansh Goyal) की दसवीं की परीक्षा जब खत्म हो गई तो उन्होंने फिर यूट्यूब पर एक नया अकाउंट बनाया और फिर गार्डेनिंग से संबंधित वीडियो बनाना शुरू कर दिया। आज उनके यूट्यूब पर चार लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं।

एग्रीकल्चर में किया ग्रेजुएशन

प्रियांश (Priyansh Goyal) ने जब 12वीं की पढ़ाई पूरी कर ली तो उनके घरवालों ने उनका दाखिला पॉलिटेक्निकल कॉलेज में कराना चाहा और उसमे रजिस्ट्रेशन भी करा दिया लेकिन प्रियांश ने इसको करने से साफ मना कर दिया क्योंकि उनकी रुचि गार्डनिंग और खेती में थी इसलिए उन्होंने एग्रीकल्चर में ग्रेजुएशन करने का फैसला लिया।

अपने घर में लगाया अनेकों प्रकार का पौधा

प्रियांश (Priyansh Goyal) ने बताया कि, उन्होंने अपने घर के सभी पुरानी बाल्टी और डिब्बे का इस्तेमाल पौधे लगाने में किया और उनके घरवालों को भी गार्डेनिंग काफी पसंद है इसलिए इस काम में सबने उनकी खूब मदद की।

‘अमेजिंग गार्डनिंग’ नाम से यूट्यूब पर बनाया अपना चैनल

प्रियांश (Priyansh Goyal), बीएससी एग्रीकल्चर की पढ़ाई देहरादून में रहकर कर रहे हैं। अभी फिलहाल उन्होंने पास पौधें नहीं होने के कारण अलग-अलग नर्सरी, फार्म और फ़र्टिलाइज़र की फैक्ट्री में जाकर वीडियो बनाते हैं और अपने यूट्यूब चैनल ‘अमेजिंग गार्डनिंग’ पर घर पर पौधे लगाना, खाद तैयार करना और पौधों के देखभाल से जुड़ी बातें बताते हैं।

फ़र्टिलाइज़र कंपनी और ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स की तरफ से पेड़ प्रमोशन का काम करने का मिला मौका

देश में कोरोना के कारण जब लॉकडाउन लगी थी, उस दौरान यूट्यूब के जरिए कई फ़र्टिलाइज़र कंपनी और ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स की तरफ से प्रियांश (Priyansh Goyal) को पेड़ प्रमोशन का काम करने का मौका मिला।

फेसबुक पर पेज बनाकर गार्डेनिंग से संबंधित कंटेंट डालकर कमाया पैसा

वर्ष 2020 में प्रियांश (Priyansh Goyal) को फेसबुक का कॉल आया और उसमे फेसबुक पर कंटेंट बनाने का ऑफर आया। उन्होंने फेसबुक पर गार्डेनिंग से संबंधित कंटेंट बनाना शुरू कर दिया और इसके लिए उन्हें फेसबुक से पैसे भी मिलते थे।

फेसबुक पर उन्होंने (Priyansh Goyal) पेज बनाकर गार्डेनिंग से संबंधित वीडियो बना कर उसपर अपलोड करना शुरू कर दिया। अब उनके फेसबुक पेज पर एक लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं।

इंस्टाग्राम पर गार्डनिंग से जुड़ी चीजों की करते हैं बिक्री

प्रियांश (Priyansh Goyal) ने वर्ष 2021 से इंस्टाग्राम पर गार्डनिंग से जुड़ी चीजों की बिक्री करना शुरू कर दिया और देहरादून के लोकल हेंडीक्राफ्ट प्रोडक्ट्स भी इंस्टाग्राम के जरिए बेचते हैं। इसके अलावें वे नारियल फाइबर से बने पॉट और घोंसले को भी बेचने का काम करते हैं।

वे (Priyansh Goyal) कहते हैं कि, मुझे हमेशा से पेड़-पौधों से लगाव रहा है इसलिए मैं अपना भविष्य खेती में हीं देख रहा हूं। आज के समय में युवाओं का झुकाव पेड़ -पौधों के तरफ हो रहा है। यूट्यूब पर ज्यादातर युवा हमसे पेड़-पौधों के बारे में पूछते हैं और वे खेती करना चाहते हैं।