Tuesday, December 12, 2023

परिवार और बच्चों की देखभाल करते हुए बनी सफल उधमी, Myntra के सेल में 3.4 करोड़ का बिज़नेस किया

ईकॉमर्स के माध्यम से खरीदारी करना हर व्यक्ति को पसन्द है। अपने काम की चीजें पसंद की, बटन दबाया और कुछ दिनों में सामान हाथ में। घर बैठे मन पसन्द चीज़ें उचित मूल्य पर मिल जाती है। आज की यह कहानी एक हाउस वाइफ की है जिन्होंने अपने जिम्मेदारीयों को संभालने के साथ मिंत्रा टॉप सेलर बन करोड़ो रूपये रेवेन्यू किया।

Rakhi khera

राखी खेड़ा (Rakhi Kheda) मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) से नाता रखतीं हैं। इनका सपना फ़ैशन डिज़ाइनर बनने का था लेकिन इनके घर वालों को ये पसन्द नहीं था। इसलिए तब इन्होंने अपना ग्रेजुएशन कॉमर्स से पूरा किया। अब राखी अपने परिवार के साथ गुड़गांव (Gurugram) में रहतीं हैं। परिवार और 2 बच्चों की जिम्मेवारी बख़ूबी संभालती हैं लेकिन अपने सपने को अब तक भूली नहीं थी, इनका ध्यान अक्सर फ़ैशन डिजाइनिंग की तरफ रहता था। आगे इनके पति ने इनका साथ दिया और यह मैटरनिटी वियर सेगमेंट में कार्य करने लगी। वर्ष 2013 में इन्होंने अपना डिज़ाइनर मैटरनिटी अपेयरल किराए पर दिया। हालांकि राखी को इसमें अधिक सफलता नहीं मिली।

Rakhi khera

वर्ष 2014 में 5 लाख रुपये खर्च कर राखी ने स्वंय का फ़ैशन ब्रैंड निर्मित करना प्रारंभ किया, इसमे इन्होंने वेस्टर्न कपड़ों को मौजूद किया। अब इन्होंने फिल्पकार्ट जैसे ईकॉमर्स वेबसाइट के माध्यम से अपने मैटरनिटी वियर की सेलिंग प्रारंभ की। इस दौरान इन्हें अपलोडिंग, ब्रैंडिंग और कैटलॉगिंग जैसी कई चीजें सीखने को मिली। इसमें सफलता हासिल करने के बाद इन्होंने 4 नाइन और अबिती बेला नाम के साथ 2 ब्रैंड्स बनाएं।

Rakhi khera  selling product on e-commerce

अब यह अबिती बेला के सेलिंग के द्वारा मिंत्रा की टॉप सेलर बनी हुई है। इन्होने बताया कि 2017 में “मैंने स्पेशली ऑनलाइन शॉपिंग प्लैटफॉर्म लाइमरोड के लिए कलर ब्लॉक नाम के साथ एक्सक्यूसीव ब्रैंड की स्थापना की है। वर्तमान में ईकॉमर्स वेबसाइट पर इनके सभी ब्रैंड मौजूद है। अपने इस कार्य के लिए इनके पास लगभग 8 सौ डिज़ाइन है और 2 लाख ऑर्डर पूरा हो चुका है। इनके ब्रैंड ने साल 2018-19 में 3.4 करोड़ रुपये का रेवेन्यू किया। आगे यह उम्मीद रखतीं हैं कि अगले साल 4.5 करोड़ तक पहुंच जाएंगी। यह अपनी सफलता का श्रेय WEDP के द्वारा मिले मदद को देती हैं। इन्होंने बताया कि नोटबन्दी के दौरान कुछ दिक्कतें आई तो कुछ लाभ भी हुआ। राखी अन्य महिलाओं को बताती हैं कि किसी भी कार्य में सफलता हासिल करने के लिए उठाए गए जोख़िम से डरे नहीं बल्कि उसका डटकर सामना करें।

Rakhi khera  selling product on e-commerce

एक हाउसवाइफ होने के नाते घर की जिम्मेवारी संभालने के साथ अपनी एक अलग पहचान बनाने के लिए The Logically राखी जी को बधाई देता है।