Wednesday, December 13, 2023

Realme लॉन्च करने जा रही बहुत सस्ता स्मार्टफोन, 5000 mAh बैट्री के साथ 4GB रैम, कीमत चौंकाने वाला

पिछले कई वर्षों से Realme कंपनी भारतीय बाजार में धमाका मचा रही है। इस बीच realme कंपनी 31 मार्च को भारत में अपना नया एंट्री लेवल स्मार्टफोन Realme C31 लॉन्च करने वाली है। इस मोबाइल की खासियत यह है कि इसकी कीमत काफी कम है जो कि सस्ते प्राइस पर सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

आपको बता दूं कि यह मोबाइल realme C31 स्मार्टफोन आज इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च हो गया है। सबसे पहले या फोन इंडोनेशिया में उतारा गया है हालांकि 31 मार्च के दिन भारत में भी लॉन्च हो जाएगा। Realme फोन पसंद करने वाले लोगों के लिए सबसे अच्छी बात ये भी है कि इस फोन को भारत आने से पहले ही Realme C31 की फुल स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी मिल चुकी है। इससे लोगों को खरीदने और निर्णय लेने में काफी मदद मिलेगी।

अगर हम इस Realme C31 फोन के स्टोरेज की बात करें तो फिलहाल इंडोनेशिया में यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। फोन का बेस वेरिएंट 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है तथा बड़े वेरिएंट में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। जो कि सामान्यतया काफी अच्छी कही जा सकती है। अगर हम इसकी कीमत की बात करें तो Realme C31 का 3GB रैम वेरिएंट IDR 1,599,000 (तकरीबन 8,500 रुपये) और 4GB रैम वेरिएंट IDR 1,649,000 (तकरीबन 8,700 रुपये) कीमत पर लॉन्च हुआ है। इस फोन ने Light Silver और Dark Green कलर में बाजार में एंट्री ले ली है।

Realme C31

अगर हम Realme C31 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह मोबाइल फोन 6.5 इंच की एचडी+ डिसप्ले पर लॉन्च हुआ है जो वॉटरड्रॉप नॉच स्टाईल पर बनी है। फोन की ​स्क्रीन एलसीडी पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट पर काम करती है। स्क्रीन के तीन किनारें जहां बेजल लेस हैं वहीं नीचे की ओर चौड़ा चिन पार्ट दिया गया है। इस फोन का डायमेंशन 164.7 × 76.1 × 8.4एमएम और वज़न 197 ग्राम है। यह फोन देखने में भी काफी स्मार्ट है। यूं कहा जाय तो इस कीमतों में इस तरह के फोन बहुत कम हीं बाजार में देखने को मिलता है।

इसी तरह Realme C31 स्मार्टफोन एंडरॉयड 11 ओएस पर लॉन्च हुआ है जो रियलमी यूआई आर एडिशन के साथ मिलकर काम करता है। इसकी प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 12नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना UniSoC T612 चिपसेट दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए यह रियलमी मोबाइल एआरएम कोर्टेक्स-ए75 सपोर्ट करता है। यह नया रियलमी सी31 स्मार्टफोन LPDDR4X RAM और UFS 2.2 storage तकनीक से लैस किया गया है। तो रियल का ये मोबाइल फोन भी काफी अच्छी है। इसे खरीदना फायदेमंद होगा।

यह भी पढ़ें:-LED Business: घर बैठे अगर कम लागत में लाखों रुपया कमाना चाहते हैं तो यह बिजनेस शुरू कीजिए

सबसे खास बात ये है कि इसकी फोटोग्राफी के लिए Realme C31 स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट से लैस एफ/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ एफ/2.8 अपर्चर वाला मैक्रो लेंस और एक एफ/2.4 अपर्चर वाला ब्लैक एंड व्हाईट सेंसर मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। इतने सस्ते में इस तरह का फोन मिलना काफी कठिन रहता है। इसका फीचर्स भी काफी अच्छी है तो इसे खरीदना बिल्कुल आपके लिए अच्छे फैसले होंगे।

Realme C31

Realme C31 एक डुअल सिम फोन है जिसने 4जी एलटीई सपोर्ट करता है। इसमें 3.5एमएम जैक के साथ ही फोन में अन्य बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स भी दिए गए हैं। सिक्योरिटी के​ लिए जहां रियलमी सी31 साईड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करता है वहीं पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 10वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है। जो की दर्शाता है की इसकी बैटरी क्षमता काफी अधिक है और इसकी चार्जिंग लंबे समय तक टिकेगा।

यह भी पढ़ें:-31 मार्च को लांच हो रहा है One Plus 10 Pro, फोन लेने की सोच रहे हैं तो पहले यह देख लीजिए

निश्चित तौर पर यदि आप अभी मोबाइल खरीदना चाहते हैं और आपका बजट इसकी कीमतों के अनुकूल है तो आप इस मोबाइल फोन को खरीद सकते हैं। क्योंकि इसकी कीमतें किसी अन्य के तुलना में काफी कम है और अच्छा फीचर्स प्रदान करता है। जहां तक इसके बैटरी बैकअप का सवाल रहा तो वो भी अच्छा है। बहुत जल्द 31मार्च को लॉन्च हो जाएगा।