कुछ बातों को सुनना अविश्वसनीय होता है, लेकिन जो सत्य है उसे कोई झुठला नहीं सकता। अगर कोई आपको बोले कि क्या भिखारी अमीर होते हैं? तब हम सोचकर जवाब देंगे ना?
हम 5 ऐसे सुपर रीच गरीब भिखारी के विषय में इस लेख द्वारा आपको बताएंगे, जिनके पास करोड़ों की सम्पति, राशि और फ्लैट भी है।
- मुंबई के भरत जैन
सुपर रीच भिखारियों के श्रेणी में प्रथम स्थान पर हैं, मुंबई (Mumbai) के भरत जैन (Bharat Jain). वह मुंबई स्थित परेल इलाके में आपको भीख मांगते दिख जाएंगे, क्योंकि वह ज़्यादातर यहीं भीख मांगते हैं। रिपोर्ट में मिली जानकारी के मुताबिक उनके पास 2 अपार्टमेंट है, जिसमें से एक फ्लैट की कीमत लगभग 70 लाख रुपये है। इस कैल्कुलेशन के अनुसार उनका अपार्टमेंट करोड़ों का है। वह भीख मांगकर हर महीने 75 हजार रुपये कमाते है। इतना शायद एक नौकरीपेशा इंसान भी नहीं कमा पाता।
- कोलकाता की लक्ष्मी
सुपर रीच भिखारियों के श्रेणी में दूसरे पर स्थान कोलकाता (Kolkatta) की लक्ष्मी (Lakshmi) का है। उन्होंने मात्र 16 वर्ष की आयु से ही भीख मांगना प्रारंभ किया। अब वह अर्ध शतक अपने जीवन का लगा चुकीं हैं। उन्होंने भीख मांगकर ही लाखों रुपये इकट्ठे किये हैं और पैसों को बैंक में रखा है। लक्ष्मी प्रतिदिन 1 हज़ार रुपये भीख मांगकर कमाती हैं। इस कैल्कुलेशन से उनकी आमदनी 30 हज़ार रुपये हर माह है।
- मुंबई की गीता
सुपर रीच भिखारियों की श्रेणी में तीसरे नम्बर पर मुंबई (Mumbai) की गीता (Gita) है। वह मुंबई के चरनी रोड के पास भीख मांगती हैं। उन्होंने उस पैसे द्वारा एक फ्लैट खरीदा है, जहां वह अपने भाई के साथ रहती हैं। वह प्रतिदिन 15 हज़ार रुपये भीख मांगकर कमाती हैं। इस कैल्कुलेशन के हिसाब से वह 45 हज़ार रुपये भीख मांगकर कमाती हैं।
- चन्द्र आज़ाद
सुपर रीच की श्रेणी में चौथे स्थान पर चन्द्र आज़ाद (Chandra Azad) है, जो अब इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। उनके बैंक में 8.77 लाख रुपये भीख मांगकर ही जमा थे और कैश के तौर पर 1.5 लाख रुपये मौजूद थे। उनकी मृत्यु रेल दुर्घटना में हुई, तब पुलिस ने उनकी सम्पत्ति ढूंढ़ी थी।
- बिहार के पप्पू
अब पांचवें नम्बर नाम आता है, बिहार (Bihar) के पप्पू (Pappu) का जो पटना के रेल प्लेटफार्म पर भीख मांगते हैं। जानकारी के अनुसार एक दुर्घटना में जब उनका पैर फैक्चर हुआ, तब से वह भीख मांगना शुरू किये। उनके पास 1.25 करोड़ रुपये की संपत्ति भीख मांगकर है।