Monday, December 11, 2023

इस महिला ने कला के दम पर बनाई अपनी पहचान, अब हर महीने 2 लाख रुपये की आमदनी कमा रही है

बिहार या बिहारियों को कई बार एक अलग नजरिए से देखा जाता है। कई बार बिहार के अच्छाइयों को न दिखाकर उसके दूसरे पहलू को दिखाया जाता है लेकिन बिहार और बिहारवासी इनसबसे कहीं अलग है। जी हां, यहां के लोग न सिर्फ गणित या IAS ही नहीं बल्कि अन्य क्षेत्रों में भी अपनी पहचान बना रहे हैं।

उन्हीं लोगों में से एक रीतिका (Ritika) हैं, जो बिहार की पहचान प्रसिद्ध मधुबनी पेंटिंग (Madhubani Painting) को विश्व स्तर पर नई पहचान दिलाने की कोशिश कर रही हैं। उनके इस प्रयास से न सिर्फ मधुबनी पेंटिंग को पहचान मिल रही है बल्कि उन्होंने कई लोगों को रोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भर भी बनाया है। तो इसी कड़ी में चलिए जानते हैं उनके बारें में कुछ और बातें-

लॉकडाउन में शुरु किया खुद का स्टार्टअप

पटना की रहनेवाली रीतिका (Ritika) को पेंटिंग का बेहद शौक है और उनके इसी शौक Craft Egde की नींव रखी। The Indian Stories के अनुसार, कोरोना काल में जब सभी अपने-अपने घरों में कैद थे उस समय रीतिका ने कुछ ऐसा करने का विचार किया जिसे घर बैठे-बैठे किया जा सके। इसी विचार के साथ उन्होंने Aroma Candle बनाना शुरु किया।

उसी दौरान पेंटिंग की शौकीन रीतिका (Ritika, Founder of Craft Edge Startup) के मन में विचार आया कि, बिहार की लोक कला मधुबनी पेंटिंग को भी आगे बढ़ाया जाए। इस तरह उन्होंने खुद का स्टार्टअप (Startup) शुरु किया और उसका नाम Craft Edge रखा।

यहां देखें Craft Edge का वीडियो-

यह भी पढ़ें:- नौकरी गई तो पति-पत्नी ने मिलकर शुरु किया खुद का फूड स्टॉल, अब लजीज फूड आइट्मस का स्वाद लेने दूर-दूर से लोग आते हैं

कई महिलाओं को रोजगार से भी जोड़ा

The Indian Stories के अनुसार, रीतिका ने अभी तक कई महिलाओं को रोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाया है जिनमें से कुछ लोग घर से भी काम करते हैं। इसी के साथ वे महिलाओं को इस कला की ट्रेनिंग भी देती हैं ताकि वे भी अपने पैरों पर खड़ी हो सकें।

हर महीने होती है 2 लाख की आमदनी

रीतिका के Craft Edge में कई तरह के हैंडमेड आर्ट मौजूद हैं जैसे फ्यूजन आर्ट, स्ट्रिंग आर्ट, मंडला आर्ट, मधुबनी पेंटिंग आदि। यदि उनकी कमाई के बारें में बात करें तो इस स्टार्टअप के जरिए उन्हें प्रतिमाह एक से दो लाख रुपये की आमदनी होती है।

यदि आप रीतिका से सम्पर्क करना चाहते हैं तो इस नंबर पर कनेक्ट करें- 9546483598