Home Gardening

भोपाल की रहने वाली साक्षी ने घर पर 4000 पौधे लगाकर बनाया मिनी फॉरेस्ट, 150 से ज्यादा दुर्लभ पौधे भी हैं शामिल

हम जिस परिवेश में रह रहे हैं, वहां का वातावरण पूरी तरह से प्रकृतिक से घिरा हो तो वहां रहने का आनंद बढ़ जाता है। हालांकि ऐसा तभी संभव होगा, जब हम अपने आसपास पेड़ पौधों को लगाएंगे। आज की हमारी यह कहानी एक ऐसी ही महिला की है, जिन्होंने अपने घर पर ही 4000 पौधों को लगाकर मिनी फॉरेस्ट बनाया हुआ है। आइए सीखते हैं कि किस तरह हम सभी पौधों को लगाकर, प्रकृति के बेहद करीब रह सकते हैं।

Sakshi Bhardwaj from Bhopal makes mini forest at home with 4000 plants

साक्षी भारद्वाज ने बनाया मिनी फॉरेस्ट

साक्षी भारद्वाज (Sakshi Bhardwaj) भोपाल (Bhopal) की निवासी हैं। उन्होंने अपने घर की दीवार पर लगभग 4000 पौधों को लगाकर छोटे से जंगल का निर्माण किया है। उन्होंने मात्र 800 स्क्वायर फीट घर की दीवार पर 450 प्रजातियों कि पौधों को लगाया है। उन पौधों में से ऐसे 150 पौधे ऐसे हैं, जो बहुत ही दुर्लभ प्रजाति के हैं और केवल विदेशों में ही मिलते हैं, क्योंकि उनका हमारे वातावरण में उगना मुश्किल है, लेकिन साक्षी ने उन्हें भी यहां उगाया है।

प्लांटर के तौर पर प्लास्टिक और नारियल का खोल

साक्षी भारद्वाज मानसरोवर ग्लोबल यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। वे अपने कार्य के साथ-साथ अपने घर को भी बखूबी संभालती हैं। उन्होंने वर्ष 2018 में एक प्रोजेक्ट की शुरुआत की जिसका नाम जंगलवास रखा था, तब उन्होंने अपने घर की दीवारों पर वर्टिकली पौधों को लगाना प्रारंभ किया था। पौधों को लगाने के लिए वे प्लास्टिक एवं नारियल के खोल का उपयोग करती हैं, क्योंकि नारियल के खोल में पानी अधिक समय तक रहता है, जिस कारण पौधों को अधिक वक्त तक पानी की जरूरत नहीं पड़ती।

यह भी पढ़ें :- कम लागत में स्वच्छ वातावरण और पॉजिटिविटी के साथ खूबसूरती में भी चार चांद लगाएंगे ये खास इनडोर पौधे

उगाया है दुर्लभ प्रजाति के पौधेण

उन्होंने अपने मिनी फॉरेस्ट में विदेशी प्रजातियों के पौधों को उड़ाया घ है, जो कि हमारे देश के वातावरण में नहीं उग सकते। उन्होंने यह जानकारी दिया कि मैं इन पौधों के लिए विशेषतः इनके अनुकूल वातावरण का निर्माण करती हूं। अगर मुझे कहीं जरूरत पड़ती है, तो मैं गूगल और प्लांट जर्नल की मदद लेती हूं। – Sakshi Bhardwaj from Bhopal makes mini forest at home

जैविक उर्वरक का करती हैं उपयोग

अपने पौधों में उर्वरक के लिए वे वार्मी कंपोस्ट और किचन वेस्ट का उपयोग कर जैविक खाद का निर्माण करती हैं। उन्होंने बताया कि मेरे पौधों का अच्छी तरह से विकास हो सके, इसके लिए मैं बॉयो एंजाइम का भी उपयोग करती हूं। अगर आप उनसे पौधों के विषय में अधिक जानकारी लेना चाहते हैं, तो आप यहां साक्षी भरद्वाज के इंस्टाग्राम अकाउंट लिंक पर क्लिक कर सकते हैं और बहुत कुछ मालूम कर सकते हैं।
http://www.instragram.com/jungle_vase

  • Sakshi Bhardwaj from Bhopal makes mini forest at home

मिली है सराहना

भोपाल के मुख्यमंत्री ने साक्षी भारद्वाज द्वारा किए गए इस प्रयास की काफी सराहना की है और अन्य व्यक्तियों से यह अपील किया है कि वे भी पौधे लगाएं। – Sakshi Bhardwaj from Bhopal makes mini forest at home with 4000 plants

अगर आप गार्डेनिंग सीखना चाहते हैं तो हमारे “गार्डेनिंग विशेष” ग्रुप से जुड़ें – जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

Exit mobile version