Wednesday, December 13, 2023

SDM बनने के सपने के लिए घर छोड़ दिल्ली आयीं, मात्र दूसरे प्रयास में UP-PCS निकाल सफलता हासिल की: Sanchita Sharma

यूपी पीसीएस का फाइनल रिजल्ट (UPPCS Final Result 2020) का ऐलान किया जा चुका है। दिल्ली की संचिता ने टॉप (Sanchita Sharma Toper) किया है। लोक सेवा आयोग ने फाइनल रिजल्ट जारी किया। कुल 476 उम्मीदवार सलेक्ट किए गए हैं। 1 से 8 अप्रैल तक लिए गए इंटरव्यू में 845 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था। कुल 487 पदों के लिए इंटरव्यू हुए थे, जिसमें 43 केंडिडेट पहुंचे ही नहीं। योग्य केंडिडेट नहीं मिलने की वजह से 11 पद खाली रह गए। ये सभी पद बाल विकास परियोजना अधिकारी के लिए थे।

यूपी पीसीएस में दिल्ली की संचिता ने टॉप किया है। संचिता ने बताया की उनके स्कूल प्रिंसिपल ने उनसे एक बार कहा था कि वह एक दिन संचिता को लाल बत्ती वाली गाड़ी में बैठे देखना चाहते हैं और उनकी यह बात हमेशा संचिता के मन में रही। उनके इसी सपने को पूरा करने के लिए संचिता ने निष्ठुर मेहनत की जिसका नतीजा आज सबके सामने हैं।

PCS  Sanchita Sharma

एग्जाम की तैयारी के लिए पंजाब से आई दिल्ली

संचिता शर्मा पंजाब के शहीद भगत सिंह नगर (नवां शहर) की रहने वाली हैं। संचिता ने पंजाब विश्वविद्यालय से बीई केमिकल इंजीनियरिंग एवं फिर एमबीए की पढ़ाई की है। बाद में कंपटीशन परीक्षा की तैयारी करने के लिए संचिता पंजाब से दिल्ली आई। संचिता का स्टेट PCS में ये दूसरा प्रयास था जिसमें उन्हें सफलता हासिल हुई है। पिछले दो सालों से वह जामिया में सिविल सेवा की तैयारी कर रही थीं। उन्होंने वर्ष 2019 में भी UP PCS परीक्षा दी थी परन्तु सफल नहीं हुईं। फिर उन्होंने स्ट्रेटजी बदलकर परीक्षा की दोगुनी मेहनत से तैयारी की और टॉप कर लिया। हालांकि अभी भी वह 27 जून को होने वाली यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 में भाग लेने का हौसला रखती हैं।

PCS  Sanchita Sharma

एसडीएम बनने वाली संचिता ने बताया एक्जाम का टिप्स

यूपीपीएसी की तैयारी के लिए संचिता बताती हैं कि उन्होंने कभी अपनी पढ़ाई की घंटे नहीं गिने और एक दिन के लिए टारगेट कर सिलेबस को पूरा किया। सिलेबस पूरा करने वह उसी हिसाब से पढ़ती थीं। उन्होंने किताबें और Online Study दोनों से तैयारी की है। संचिता का मानना है कि सफलता का कोई शार्टकट नहीं होता। UPSC, UPPSC या किसी भी स्टेट पीसीएस के लिए सिलेबस में दिए गए हर विषय की गहराई से पढ़ाई की जानी चाहिए।