Wednesday, December 13, 2023

सरकारी नौकरी छोड़ इस महिला ने शुरु किया खुद का स्टार्टअप, अब जूतों की मरम्मती से कमाती है अच्छी आमदनी: Revival

यदि मनुष्य के भीतर कुछ करने की चाह और लगन हो तो वह किसी भी परिस्थिति में कर सकता है फिर चाहे वह पढ़ाई हो या पैसा कमाना। पैसा कमाने के लिए हर कोई प्रयास करता है लेकिन आगे वहीं बढ़ता है जप औरों से अलग सोच रखता है और एक नई शुरुआत करता है।

कहते हैं न कि कोई-कोई ऐसा होता है जो कीचड़ में भी कमल खिला देता है। यह बात बिल्कुल सही भी है क्योंकि आज हम आपको एक ऐसी महिला के बारें में बताने जा रहे हैं जिसने मैले जूतों में नया आइडिया ढूंढा और एक सफल बिजनेसविमेन बन गई।

कौन है वह महिला?

यह प्रेरणादायक कहानी है कि बिहार (Bihar) की रहनेवाली शाजिया केसर (Shaziya Kesar) की, जिन्होंने कटे-फटे, मैले जूतों से आइडिया लेकर बिजनेस की शुरूआत की और सफलता की ऊंचाईयों को छू लिया। एक अच्छे फैमिली से ताल्लुक रखने वाली शाजिया ने Revival की शुरूआत की और अपने काम से मशहूर हो गईं।

कब आया Revival को शुरु करने का विचार?

The Indian Stories से बातचीत के दौरान शाजिया (Saziya Kesar) ने बताया कि, हर चीज का सर्विसिंग सेंटर देखने को मिलता है लेकिन जूतों के सर्विस की कोई सुविधा नहीं है। ऐसे में साल 2006 में उनके मन में लेदर रिपेयरिंग Revival की शुरूआत करने का ख्याल आया जिसे आगे चलकर उन्होंने हकीकत में बदला।

शाजिया केसर का The Indian Stories से बातचीत का वीडियो देखें-

यह भी पढ़ें:- अनोखे अंदाज में इडली बेचता है यह शख्स, वीडियो दिल जीत रहा है: Viral Idli Wala

सरकारी नौकरी छोड़ शुरु किया जूतों की मरम्मती का बिजनेस

आज के समय सरकारी नौकरी के लिए युवाओं के बीच एक अलग क्रेज देखने को मिलता है। लेकिन शाजिया ने जूतों की मरम्मती का बिजनेस (Shoes Repairing Business) के लिए 3 सरकारी नौकरी को ठोकर मार दिया। हालांकि, कई लोगों ने उन्हें इस बिजनेस को शुरु करने से मना किया लेकिन वह किसी की नहीं सुनी और आगे बढ़ती गईं।

Revival में क्या-क्या होता है रिपेयर?

The Indian Stories के इंटरव्यू में शाजिया ने बताया कि, Revival में पुराने जूते, बैग्स, जैकेट आदि को रिपेयर किया जाता है। इसके साथ ही यहां कलर डाई और लेदर जैकेट क्लीनिंग भी होता है। इसके अलावा यदि कोई चाहे तो यहां से अपने पैर के नाप और कलर के अनुसार फ़ुटवियर भी के सकता है।

चाय आउटलेट्स भी खुल चुका है

बिना किसी बिजनेस बैकग्राउंड से होने के बावजूद भी शाजिया केसर (Saziya Kesar) ने बिजनेस में सफलता हासिल की है। उन्होंने Revival के चार अन्य Outlets भी खोला है और यह बिजनेस में उनकी सफलता का सबूत है।