Home Environment

6 सालों से बिहार के ‘सिद्धांत’ पुरानी जींस से बना रहे हैं इको फ्रेंडली प्रोडक्ट्स, सालाना टर्नओवर 1.5 करोड़ रूपए

पर्यावरण संरक्षण के लिए ये अति आवश्यक है कि पुरानी चीज़ों का फिर से उपयोग करने की ललक हर किसी में हो। – sidhant from Bihar munger is making eco friendly products from unused jeans since 6 years and earning a turnover of 1.5 crore

6 साल पुराने जीन्स को करते हैं अप-साइकिल

आज हम आपको बिहार (Bihar) राज्य के मुंगेर (Munger) से ताल्लुक रखने वाले सिद्धान्त कुमार (Sidhant Kumar) के विषय में जानकारी देंगे, जो लगभग 6 वर्षों से जीन्स को अप-साइकिल करके पर्यावरण संरक्षण के हित के लिए हैंड मेड कपड़ों का निर्माण कर रहें हैं। साथ ही पर्यावरण संरक्षण द्वारा वे प्रत्येक वर्ष 1.5 करोड़ रुपए की कमाई भी कर रहे हैं।

sidhant from Bihar munger is making eco friendly products from unused jeans since 6 years and earning a turnover of 1.5 crore

400 से भी अधिक वरायटी का होता है निर्माण

सिद्धान्त की टीम 400 से भी अधिक तरह के प्रोडक्ट की मार्केटिंग कर रही है। उनके प्रोडक्ट सिर्फ हमारे देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी डिमांड किए जाते हैं। उनकी टीम पुराने जींस के अतिरिक्त पुरानी अन्य चीजों का भी अप-साइकिल कर उससे नए प्रोडक्ट का निर्माण करती है। – sidhant from Bihar munger is making eco friendly products from unused jeans since 6 years and earning a turnover of 1.5 crore

मिडिल क्लास फैमिली से करते हैं ताल्लुक

सिद्धांत एक मिडिल क्लास परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने आईआईटी मुंबई से मास्टर की डिग्री प्राप्त करने के उपरांत बेंगलुरु की एक कंपनी में नौकरी की परंतु वे इस जॉब को छोड़ जल्दी ही दिल्ली आ गए, क्योंकि उनका मन इस जॉब में नहीं लग पा रहा था।

दिल्ली आकर उन्होंने एक स्टार्टअप प्रारंभ किया, जिसमें बच्चों के लिए एजुकेशनल गेम डिजाइन करना था। हालांकि उन्होंने बहुत से गेम्स डिजाइन भी किए परंतु अब उन्होंने इसे छोड़ एक नए तरकीब के साथ अपनी लाइफ स्टाइल बदल दी।- sidhant from Bihar munger is making eco friendly products from unused jeans since 6 years and earning a turnover of 1.5 crore

दीवारों पर पुरानी जीन्स से शुरू की डिजाइन बनानी

सिद्धांत ने यह बताया, “मैं दिल्ली आया तो मैं किराए के मकान में रहने लगा। मैं उस मकान की दीवारों को पुराने जीन्स से सजाने लगा और कुछ डिजाइन बनाएं। जब कुछ रिश्तेदार और मेरे दोस्त यहां आए तो उन्हें यह डिजाइन देख बहुत अच्छी लगी। उन्होंने मेरी काफी सराहना की। वे कहते थे कि मुझे भी ये प्रोडक्ट बना देना। दो जो लोग मेरे प्रोडक्ट का डिमांड किया करते थे, मैं उन्हें उपहार स्वरूप प्रोडक्ट दिया करता था।” – sidhant from Bihar munger is making eco friendly products from unused jeans since 6 years and earning a turnover of 1.5 crore

मात्र 50 हजार रुपए से प्रारंभ किया अपना स्टार्टअप

वर्ष 2015 में उन्होंने मात्र 50 हजार रुपए के साथ अपने प्रोडक्ट का निर्माण कर, एक मॉल में स्टॉल लगा लगाया। सिर्फ तीन दिन में ही उनके सभी प्रोडक्ट की बिक्री हाथों-हाथ हो गई। उन्हें इस सफलता से बहुत खुशी हुई और उन्होंने इसे बिजनेस का रुप देना चाहा। उन्होंने डेनिम डेकोर नाम की कंपनी रजिस्टर की तथा इसकी मार्केटिंग में लग गए।- sidhant from Bihar munger is making eco friendly products from unused jeans since 6 years and earning a turnover of 1.5 crore

हाथों और मशीनों द्वारा होता है प्रोडक्ट का निर्माण

उनकी टीम साइकिल, कार, वॉच, बॉटल, पर्स, बैग होम डेकोरेशन और प्रतिदिन उपयोग में लाई जाने वाली सामाग्री बनाती है।उनकी टीम घरों और ऑफिस के लिए इंटीरियर डिजाइनिंग का कार्य भी करती है। सिद्धांत हर उस चीज की डिजाइनिंग करते हैं, जो घरों में उपयोग की जाती है।

उन्होंने बताया कि पुराने जीन्स को कलेक्ट करने के लिए हमने कुछ कबाड़ वालों से संपर्क किया है और कुछ जीन्स लोगों के घर पर जाकर लाते हैं। कुछ प्रोडक्ट का निर्माण मशीनों द्वारा होता है और कुछ हाथों से तैयार किए जाते हैं।- sidhant from Bihar munger is making eco friendly products from unused jeans since 6 years and earning a turnover of 1.5 crore

गरीब परिवार को मिला रोज़गार

आज उनकी मार्केटिंग के लिए बहुत से डीलर और रिटेलर्स जुड़ी हैं। उनके प्रोडक्ट अमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर भी उपलब्ध है। – sidhant from Bihar munger is making eco friendly products from unused jeans since 6 years and earning a turnover of 1.5 crore

Exit mobile version