Home Technology

मार्केट में आ गया 300 KM की रेंज देने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर, मात्र 1947 रुपये में बुक करने का ऑफर है

जिस तरह देश में प्रदुषण लगातार बढ़ रहा है ऐसे में इलेक्ट्रिक स्कूटर (electric scooter) काफी बेहतर होते हैं। प्रदुषण को रोकने में यह मदगार तो होते ही है साथ ही साथ इसके उपयोग से इंसान के जेब पर भी ज्यादा असर नही पड़ता है।

आने वाले कुछ वर्षों में देश के ऑटो सेक्टर में इलेक्ट्रिक वाहनों का ही दबदबा रहेगा। इसलिए ऑटो कंपनियां भी अब इस ओर ज्यादा ध्यान देने लगी हैं। आज हम आपको Bengaluru-based EV कंपनी simple energy के एक ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताने जा रहे हैं जो खूब पसंद किया जा रहा है। आइये जानते हैं इसके खासियत के बारे में।

सिंपल एनर्जी का खास स्कूटर
(Simple One Electric Scooter)

15 अगस्त 2021 को लांच हुवा सिंपल एनर्जी कंपनी का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर कमाल का है। इस स्कूटर में सबसे खास है इसकी रेंज अभी तक जितने भी मार्केट में इलैक्ट्रिक स्कूटर है इनमें से simple one की रेंज काफी ज्यादा है। इस स्कूटर के आने से मार्केट में और कंपटीशन बढ़ गया है खासकर ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर को ये स्कूटर अच्छा टक्कर देता है।

Simple one electric scooter with 300 km range

सिंपल का रेंज है दमदार
(Simple One Electric Scooter)

इस स्कूटर को एक बार लेने से आपकी सारी टेंशन दूर हो सकती है। क्योंकि कंपनी ने यह दावा किया है कि नई बैटरी पैक ऑप्शन के साथ Simple One को लगभग 300km की रेंज और 72 Nm टोर्क मिलेगा यानी कि एक बार चार्ज करने के बाद आप आसानी से अपनी मंजिल की ओर बिना किसी परेशानी के अब पहुँच सकते है।

यह भी पढ़ें :- कमाल का जुगाड़: यह देसी साइकिल बिना पैडल मारे 40 KM चलती है, चार्ज करने का भी झंझट नही

एडिशनल बैटरी के साथ
(Simple One Electric Scooter)

इस स्कूटर में दिए गए एडिशनल बैटरी पैक की क्षमता 1.6 kWh है। इसके साथ ही बैटरी पैक सिंपल वन को 300 किमी से अधिक की ड्राइविंग रेंज प्रदान करेगा। वहीं, बिना अतिरिक्त बैटरी के स्कूटर की रेंज लगभग 235km है। एडिशनल बैटरी को स्कूटर के बूट में स्टोर किया जा सकता है। सिंपल वन 8.5 kW मोटर के साथ आता है, जो 72Nm टार्क जनरेट करने में सक्षम है। इसमें 30L का बूट स्टोरेज भी मिलता है।

कई मल्टी फंक्शन मौजूद
(Simple One Electric Scooter)

ग्राहकों को इस स्कूटर में कई मल्टी फंक्शन मिलेंगे। इसमें 7 इंच की टचस्क्रीन मिल जाती है और फ्रंट और रियल मैं डिस्क ब्रेक मिल जाते है साथ ही साथ 4G, वाईफाई , ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के ऑप्शन के साथ एलईडी लाइट भी मिल जाती है।इन सारी चीजों के साथ यह स्कूटर और भी खास बन जाता है। ग्राहकों को इस स्कूटर को लेने से पूरी संतुष्टि मिल रही है।

प्री बुकिंग की सुविधा
(Pre booking Simple One Electric Scooter)

कंपनी ने अपने ग्राहकों को प्री बुकिंग की सुविधा भी दी है। इसे आप मात्र 1947 रुपये के साथ प्री बुक कर सकते है। इसे बुक करने के लिए आपको सिंपल एनर्जी की आधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा। कंपनी का यह भी दावा है की अब इसके अपग्रेड मॉडल में बिजली की भी बचत मिलेगी साथ ही साथ ग्राहक कम रुपयों के साथ इसे अपने घर ले जा सकते है।

यह भी पढ़ें :- बड़ी TV की जरूरत नही, मार्केट में मिल रहा ये Portable Projector, घर को थिएटर बना देगा

क्या है स्कूटर की कीमत
(Simple One Electric Scooter price)

इस स्कूटर के अगर कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसकी कीमत 1.44 लाख रुपये रखी है। 1.44 लाख आपको एडिशनल बैटरी के साथ चुकाने है। वहीं अगर आप बिना एडिशनल बैटरी के साथ स्कूटर चाहते हैं तो आपको 1.09 लाख रुपये देने होंगे। इसकी बूकिंग कंपनी के वेबसाइट के जरिए किया जा सकता है। Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर की मोटर को भी अब अपग्रेड कर दिया है। इस अपग्रेड से स्कूटर की परफॉर्मेंस काफी बेहतर होगी। कंपनी का यह भी दावा है कि इसके परफॉर्मेंस और थर्मल मैनेजमेंट को बढ़ाने के साथ-साथ इसकी मोटर की एफिशिएंसी में 96 फीसदी तक बेहतर किया गया है।

Disclaimer: इस प्रोडक्ट की गुणवत्ता के बारे में हम किसी भी तरह की पुष्टि नही देते हैं। इस आर्टिकल को The Logically पर लिखने का केवल एक उद्देश्य है कि हम अपने पाठकों के साथ इस जानकारी को साझा कर सकें। खरीदने के पहले आप अपनी तरफ से जरूर जांच लें

The Logically के लिए इस आर्टिकल को शुभम झा ने लिखा है।

सकारात्मक कहानियों को Youtube पर देखने के लिए हमारे चैनल को यहाँ सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version