Sunday, December 10, 2023

पिता लगाते हैं फल का ठेला मगर बेटी बनी बिहार बोर्ड टॉपर, अब IAS बनकर करना चाहती हैं देश सेवा

“मंज़िल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है।”

इस कथन को ठेले पर फेरी लगाकर फल बेचने वाले की बेटी ने चरितार्थ किया है। जैसा कि सभी जानते हैं कि बिहार बोर्ड (Bihar Board Result) 12वीं का परिणाम जारी हो गया है। इस बार साइंस विषय में फल बेचने वाली की बेटी सोनाली स्टेट टॉपर रही हैं।

सोनाली का परिचय

सोनाली (Sonali) नालंदा (Nalanda) ज़िले के बिहारशरीफ की रहनेवाली हैं। उन्होंने इन्टरमीडिएट में साइंस में 471 अंक (94.2%) लाकर स्टेट टॉपर बनने का खिताब अपने नाम किया है। (Bihar Board Result) सोनाली (Sonali) के पिता का नाम चुन्नीलाल है।‌ वह शहर में ठेले पर फेरी लगाकर फल बेचते हैं। आर्थिक तंगी अधिक होने के बावजूद भी चुन्नीलाल ने अपने दोनों बेटियों की शिक्षा में कोई कमी नहीं रहने दी। सोनाली भविष्य में UPSC में टॉप करना चाहती हैं।

Sonali becomes Bihar Board Topper in Bihar Board Result

वर्तमान में सोनाली (Sonali) का पूरा परिवार बिहारशरीफ के चमन गली में स्वर्गीय गंगा हलवाई के मकान में किराए पर रहता है। सोनाली (Sonali) ने मैट्रिक की परीक्षा (Bihar Board Result) में भी 454 अंक प्राप्त किया था।

यह भी पढ़ें :- गेट परीक्षा 2021 के टॉपर्स बता रहे हैं सफलता के मंत्र: GATE 2021

सोनाली (Sonali) की सफलता इसलिए भी खास है, क्योंकि बिना किसी कोचिंग और ट्यूशन की सहायता लिए स्टेट टॉपर बनीं हैं। सोनाली अब IAS बनकर समाज सेवा करना चाहती हैं। सोनाली (Sonali) बताती हैं कि पहली कक्षा से लेकर मैट्रिक कक्षा तक की पढ़ाई स्कूल और घर पर ही हुई है। (Bihar Board Result)

The Logically सोनाली को इस सफलता के लिए ढेर सारी बधाई देता है।