Wednesday, December 13, 2023

इंसानियत का सबसे बड़ा मिशाल, लोगों की मदद के लिए सोनू सूद ने अपनी 8 प्रोपर्टी को गिरवी रख 10 करोड़ का लोन लिया

कोरोना महामारी में जहाँ लाखों लोग बेरोजगार हो गए और उन्हें अपने गाँव जाने पर मजबूर होना पड़ा तो वहीं सोनू सूद (Sonu Sood) मसीहा बन कर उभरे। उन्होंने बहुत से लोगों की मदद की। कोरोना महामारी के बीच फंसे हुए लोगों को उनके घर पहुंचाया। सोनू सूद को सितंबर में संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) द्वारा SDG स्पेशल ह्यूमैनिटेरियन एक्शन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

सोनू ने लोगों की मदद करने के लिए लिया लोन

सोनू जो कि अपने कार्य से हर किसी का दिल छू लिया है। उन्होंने जरूरतमंदों की मदद करने के लिए लोन तक लिए। मीडिया दावा करती है कि जुहू में सोनू की अपनी आठ संपत्तियां हैं जिसमें 6 फ्लैट और दो दुकान हैं,सोनू ने यह सब गिरवी रख दिया, जिससे गरीबों की मदद के लिए 10 करोड़ रुपये की राशि जुटाई गई।

 Sonu Sood help people

नवंबर में हुई लोन की प्रक्रिया पूरी

जिन संपत्तियों को गिरवी रखा गया उस पर उनका और उनकी पत्नी सोनाली का स्वामित्व हैं। उन संपत्तियों को स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के साथ गिरवी रखा गया है। इस लोन पर सितंबर में हस्ताक्षर हुआ और 24 नवंबर को रजिस्टर किया गया। सोनू कहते हैं कि किसी की मदद करना उनके लिए जीवन बदलने वाला अनुभव लाया है।

Sonu Sood help people

लोगों की मदद कर सोनू को मिलती है खुशी

सोनू सूद ने पीटीआई से भी बात कि ताकि वो जान सके कि कैसे प्रवासियों के लिए काम करना है ताकि उनकी पूरी मदद हो सके। सोनू ने कहा, यह पूरा अनुभव एक जीवन बदलने वाला है। उन्होंने प्रवासियों के साथ दिन में सोलह से अठारह घंटे तक रहे और दर्द को साझा किए। उसके बाद जब मैं उन्हें घर वापस जाने के लिए यात्रा शुरू करता हूं, तो मेरा दिल खुशी से भर जाता है।

Sonu Sood help people

The logically सोनू सूद के कार्य की तारीफ करता है और उम्मीद करता है कि वो आगे भी ऐसे कार्य कर लोगों की मदद करेंगे।