Wednesday, December 13, 2023

कोरोना काल में पूरे देश के लिए मसीहा बन उभरे सोनू सूद के बारे में जानिए : जन्मदिन विशेष

सोनू सूद भारतीय फिल्म जगत के मशहूर व बेहतरीन अभिनेता हैं ! इनका जन्म 30 जुलाई 1973 को पंजाब के मोगा में हुआ था ! सोनू सूद फिल्मी पर्दे पर बेहद संजीदगी से अभिनय कर लोगों के चहेते बने हीं साथ हीं रियल जिंदगी में अपने समाज सेवा से लोगों के दिलों में बस गए हैं ! उनके परोपकारी कार्यों के कारण आज हर कोई सोनू सूद की तारीफ करता है ! आईए जानते हैं उनके जन्मदिन पर उनसे जुड़ी कुछ खास बातें…

सोनू सूद बचपन से हीं मेधावी रहे हैं ! उनकी स्कूली पढाई मोगा के सेक्रेड हाई स्कूल से हुई ! इसके बाद नागपुर चले गए और यशवंतराव चौह्वाण इंजीनियरिंग कॉलेज से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढाई की !

इंजीनियरिंग की पढाई करते वक्त हीं उन्हें मॉडलिंग करने का शौक आया और उन्होंने मॉडलिंग करना शुरू कर दिया ! वे मिस्टर इंडिया कॉन्टेस्ट के प्रतिभागी भी रह चुके हैं !

मॉडलिंग में बेहतरीन काम करते हुए सोनू सूद ने फिल्मों का रूख किया लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें कोई नहीं जानता था और ना हीं कोई उनका गॉड फादर था ! सोनू सूद ने खुद के दम पर अपनी काबिलियत से फिल्म निर्माताओं और निर्देशकों का ध्यान अपनी ओर आकृष्ट किया !


सोनू सूद ने सर्वप्रथम 1999 में तमिल फिल्म “कल्लाझागर” से अपने फिल्मी कैरियर की शुरूआत की वहीं उन्होंने 2002 में बॉलीवुड में फिल्म “शहीद-ए-आजम” से अपने कैरियर प्रारंभ किया ! इस फिल्म में वे भगत सिंह का रोल किया था ! अपनी पहली फिल्म से हीं बेहतरीन रोल करके दर्शकों में गहरी पैठ बनाई !

सोनू सूद ने दबंग , दबंग-3 , आशिक बनाया आपने , सिंह इज किंग , गब्बर इज बैक , शूटआउट एट वडाला सहित कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया और भारतीय सिनेमा में एक यादगार जगह बनाई !

Soonu Sood ने हिन्दी फिल्मों के साथ-साथ कई अन्य भाषाओं में भी फिल्में की हैं ! उन्होंने तमिल , कन्नड़ , तेलगु , पंजाबी फिल्मों में काम कर वहाँ भी अपने अभिनय की बारीकियाँ परोसी जिसके फलस्वरूप वे उन फिल्म इंडस्ट्रियों में भी दर्शकों द्वारा खूब पसन्द किए गए !

सोनू सूद को फिल्मों में बेहतरीन अभिनय करने के लिए कई पुरस्कार मिले ! उन्हें 2009 में फिल्म अरूधंति के लिए वेस्ट विलेन का पुरस्कार मिला ! 2010 में फिल्म दबंग में निगेटिव रोल का बेस्ट एक्टर का अप्सरा अवार्ड व निगेटिव रोल में बेस्ट परफॉरमेन्स के लिए आईफा अवार्ड मिला !

Sonu Sood फिल्मी पर्दे पर कई तरह के रोल निभाए हैं लेकिन उससे इतर उन्होंने समाज और लोगों की भलाई के लिए जो कर किए हैं या कर रहे हैं वह उन्हें महान बनाता है ! आज देश विगत 5 महीनों से कोरोना का गहरा दंश झेल रहा है ! उससे निपटने के लिए लॉकडाउन की स्थिति ने देश भर में रोजगार को ठप कर दिया है ऐसे में प्रवासी मजदूरों को घर लौटने में सोनू सूद ने काफी मदद की ! देश-विदेश में फँसे लोगों को बस से , ट्रेन से , फ्लाइट से जैसे भी संभव हो सका उन्होंने लोगों को उनके घर पहुँचाया !

कोरोना काल में गरीबों और जरूरतमंदों को खाना खिलाने से लेकर , कहीं गरीब किसान को ट्रैक्टर देकर , कहीं किसी को नौकरी देकर लोगों की खूब मदद कर रहे हैं !

Sonu Sood फिल्मों में काम करके जितनी सुर्खियां बटोरी उससे कहीं ज्यादा आज कोरोना के समय में खूब मदद कर रहे हैं ! आज लोगों को जब मदद की आस है ऐसे में सोनू सूद ने अपने कार्यों से परोपकारिता की मिसाल पेश की है !

The Logically बेहतरीन इंसान और अभिनेता सोनू सूद को उनके जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ देता है !

Logically is bringing positive stories of social heroes working for betterment of the society. It aims to create a positive world through positive stories.