Home Environment

अपने छत पर तेजपत्ता, लौंग, काली मिर्च और कई तरह के मसालेदार पौधों का बगीचा लगा चुके हैं: Anubhaw

आजकल के इस नये दौर में बहुत सारे लोगों को पेड़ पौधों मे रुचि बढ़ती जा रही है। चाहे वह बच्चे हो, नवयुवक हो या बुजुर्ग, हर वर्ग के लोग पर्यावरण की तरफ खींचते चले जाते हैं । अगर देखा जाये तो यह बहुत ही अच्छी बात है की पेड़-पौधा लगाने में लोगों का मन लग रहा है,और इसके बहुत सारे फायदे भी आमजन तक पहुंच रहे हैं । उदहारण के लिए पेड़-पौधें लगाने से हमारा पर्यावरण स्वच्छ तो रहेगा ही, साथ ही स्वच्छ हवा में सांस लेने से बीमारियाँ भी कम होगी। इसके अलावा उन पेड़ों से प्रचुर मात्रा में फल और सब्जियां भी खाने के लिए भी मिलेंंगी। कई लोगों की सिर्फ फूल के पौधें में रुचि है तो कुछ लोगों को फल के पौधों में रुचि हैं,ऐसे ही किसी को सब्जी में, कुछ तो ऐसे है जिनको इनसब (फल, फुल, सब्जी) में रुचि हैं।

ऐसे ही एक युवा है अनुभव वर्मा जिनको बचपन से ही पेड़ पौधें का बहुत शौक हैं। उन्होनें अपनी इस शौक को बहुत ही सुन्दर बगीचे के रूप में बदल दिया। अनुभव वर्मा ऊतरप्रदेश के रायबरेली जिले में रहते हैं। इनकी उम्र 24 साल है और यह स्नातक की पढाई कर के बैंक की नौकरी की तैयारी करते हैं।

अनुभव ने वर्ष 2015 से अपने घर की छत पर ही टेरेस गार्डेन बनाना शुरु किया। उन्होंने गार्डनिंग की शूरुआत फूलों से किया और फिर धीरे-धीरे मसाले,फल,सब्जियां ये सब उगाने शुरु किये। अनुभव ने अपने टेरेस गार्डेन मे 4 प्रकार के मसाले –

तेजपत्ता, लौंग, काली मिर्च, और ईलायची

10 अलग-अलग प्रकार के फल

पपीता, लीची, बेर, चीकू, सहतूत, आवला, अमरूद, अंजीर, आम और सीताफल

7 विभिन्न प्रकार के सब्जियां

गोभी, करेला, लौकी, तरोई, बैंगन, टमाटर और हरी मिर्च उगाई है।

अभी तक उनके गार्डेन में 300 पेड़ पौधें है। अनुभव का सपना है की वह एक मिक्स्ड गार्डेन बनाये और अपने गार्डेन से निकलने वाले ताज़े फल और सब्जी को पुरे मुहल्ले में बाटें जिससे मुहल्ले के सभी लोग ताजे फल,सब्जी खा सके। उनका अनुभव यह भी  है कि गार्डेन में रहने से तनाव से मुक्ति मिलती है और बहुत अच्छा महुसस होता है। अनुभव सुबह शाम गार्डेन में ही अपना समय व्यतीत करते हैं।




अपनी निज़ी व्यवस्तता के बावज़ूद, अनुभव खुद के साथ साथ अपने परिवार का ख्याल रखना चाहते हैं। इनके द्वारा बनाया गया गार्डन अभी फलदार पौधे और खुश्बूदार फूलों से भरा पड़ा है जिससे अनेकों फायदे हो रहे हैं। इस तरह का गार्डन बनाकर अनुभव, आम लोगों को पर्यावरण के प्रति सजगता का संदेश देना चाहते हैं, जो प्रशंसनीय हैं।

पर्यावरण और समाज के लिए अनुभव के द्वारा किये जा रहे प्रयास को The Logically नमन करता है और साथ ही अपने पाठकों से इस तरह के कार्य में रुचि रखने की अपील करता है।

The Logically के लिए इस कहानी को शिखा सिंह द्वारा लिखा गया है। शिखा एक छात्रा हैं जो पर्यावरण की संजीदगी को समझते हुए उनसे जुड़े तथ्यों को अवाम तक पहुंचाने का प्रयास करती हैं।

तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

1 COMMENT

Comments are closed.

Exit mobile version