Home Environment

घर मे खुद फिट कीजिए ‘सोलर पैनल’ इन आसान प्रोसेस से लगा सकते हैं

सौर ऊर्जा (Solar Energy) एक नवीकरणीय ऊर्जा है क्योंकि यह तब तक समाप्त नहीं हो सकती है जब तक सूर्य रहेगा। यही कारण है कि विश्वभर में सौर ऊर्जा, ऊर्जा का एक आदर्श स्त्रोत माना जा रहा है और इसिलिए वर्तमान मे ऊर्जा की जरूरतों की पूर्ति करने के लिए बड़े पैमाने पर सोलर सिस्टम (Solar System) का प्रयोग किया जा रहा है। इसका इस्तेमाल आवासीय, होटलों, भवनों और खेतों में सिंचाई से लेकर कई घरेलू कामों में इसका इस्तेमाल किया जा रहा है।

इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे अपने घरों में खुद से सोलर पैनल (Solar Panel) लगाकर हर महीने आनेवाले बिजली बिल से छुटकारा पाया जा सकता हैं। आइए जानते हैं-

निलेश जांगिड़ (Nilesh Jangid), जो सोलर एनर्जी के लिए “टेक मेवाड़ी” नाम से यूट्यूब चैनल चलाते हैं, उनका कहना है कि सोलर सिस्टम अपनाने से पहले यह जानकारी होनी चाहिए कि इसे क्यों अपना रहे हैं। इसके साथ ही यह भी पता होना चाहिए इस पर मोटर जैसी भारी मशीनों का इस्तेमाल करना है या सिर्फ लाइट और पंखा जैसी चीजें ही चलानी है। इसके अलावा यह हिसाब करना चाहिए कि प्रति महीने आपको कितने यूनिट बिजली की जरुरत होती है। इतना सबके बारे में पता होने के बाद सोलर पैनल लगाने के लिए आप कदम बढ़ा सकते हैं।

इस प्रकार मिलेगी सोलर पैनल (Solar Panel) से राहत-

निलेश के अनुसार, वर्तमान में मार्केट में तीन प्रकार के सोनल पैनल उपलब्ध हैं-

  1. ऑन ग्रिड सोलर पैनल (On-Grid Solar Panel) – इस प्रकार के सोलर पैनल बिजली के खंभे से डायरेक्ट जुड़े होते हैं और नेट मीटर की सहायता से बिजली बिल को कम करते हैं
  2. ऑफ़ ग्रिड सोलर पैनल (Off-Grid Solar Panel) – ऐसे सोलर पैनल को चलने के लिए इनवर्टर और बैटरी की आवश्यकता होती है। ऑफ ग्रिड सोलर पैनल वैसे क्षेत्रों के लिए बेहद लाभदायक है जहां बिजली की कटौती अधिक होती है।
  3. हाइब्रिड सोलर सिस्टम (Hybrid Solar System) – इस प्रकार के सोलर सिस्टम में नेट मीटरिंग के साथ बैटरी बैकअप भी होता है। इसका अर्थ है कि बिजली नहीं होने के बावजूद भी काम करता रहेगा। अपनी इस विशेषता के कारण ही मार्केट में इसकी कीमत अधिक है।

सोलर सिस्टम के मुख्य पार्ट्स-

  • सोलर पैनल
  • इनवर्टर
  • बैटरी
Step by step know how to install solar system

कितने किलोवाट का खरीदना चाहिए सोलर पैनल-

यूट्यूबर निलेश जांगिड़ के अनुसार, 1 किलोवाट के सोलर पैनल से प्रतिदिन लगभग 4 यूनिट बिजली का निर्माण होता है।

निलेश के मुताबिक, सोलर पैनल से लाइट, टीवी, पंखा, मोटर और फ्रिज चलाने के लिए रोजाना 6-7 यूनिट बिजली की जरुरत होती है। ऐसे में 1.5 से 2 किलोवाट का सोलर पैनल खरीदना सही रहेगा। वहीं यदि आप प्रतिदिन 1500 से 1800 वॉट बिजली की खपत कर रहे हैं तो कम से कम 2500 वाट की इन्वर्टर की जरुरत पड़ेगी।

बैटरी खरीदते समय रखें इन बातों का ध्यान

बाद में किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े इसके लिए सही तरीके से जांच घर पर की गई बैटरी को खरीदना चाहिए। आजकल मार्केट में फ्लैट बैटरी और ट्यूबलर बैटरी की डिमांड सबसे अधिक है। ट्यूबलर बैटरी को “लीड एसिड बैट्री” भी कहा जाता है। यदि आप सोलर पैनल के लिए बैटरी खरीदना चाहते हैं तो ट्यूबलर बैट्री आपके लिए बेहतर साबित होगा।

निलेश के अनुसार, 12 वाट के सोलर पैनल के लिए 150 एंपियर की बैटरी की जरूरत होती है। वहीं 24 वाट के सोलर पैनल के लिए दो बैटरी की आवश्यकता पड़ेगी।

निलेश कहते हैं कि, अधिकांशत: लीड एसिड बैट्री 12 वाट की होती है। ऐसे में बैटरी के वोल्ट को लेकर कस्टमर को चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है। वह यह भी बताते हैं कि किसी भी अच्छी कंपनी की बैटरी पर 5 वर्ष की अनकंडीशनल वारंटी दी जाती है।

कितना होता है खर्च?

निलेश का कहना है कि पूरे सोलर सिस्टम को लगाने में लगभग 70 से ₹80000 का खर्च आता है। लेकिन यदि सोलर पैनल, बैटरी और इनवर्टर को जरूरत के हिसाब से कस्टमाइज तरीके से खरीदने पर इसे महज ₹40000 में लगाया जा सकता है।

कैसे लगाएं सोलर सिस्टम (How to install Solar System)?

इनवर्टर और बैटरी को सोलर सिस्टम से कनेक्ट करने के लिए लगभग 6mm या 10 एमएम की तार की जरूरत होती है। पावरलॉस की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े, इसलिए ध्यान रखें कि तार की लंबाई 10 से 12 मीटर से अधिक नहीं हो। कनेक्टर की सहायता से तार को सोलर पैनल से जोड़ने के बाद उसे बैटरी से जोड़ दें। फिर इनवर्टर को बैटरी से अटैच करते हुए घर के इलेक्ट्रिक बोर्ड से जोड़ दें।

सोलर पैनल की सुरक्षा

आंधी-तूफान या तेज हवा से सोलर पैनल को बचाना बहुत आवश्यक है| ऐसे में सोलर पैनल को एक फ्रेम में सेट कर दें। वहीं तार को सुरक्षित रखने के लिए इलेक्ट्रिक फिटिंग पाइप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

ऊपर बताए गए तरीकों को अपनाकर आप भी अपने घर पर खुद से सोलर पैनल लगा सकते हैं और बिजली के भारी-भरकम बिल से छुटकारा पा सकते हैं।

सकारात्मक कहानियों को Youtube पर देखने के लिए हमारे चैनल को यहाँ सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version