Home Technology

3 पहिए वाला इलेक्ट्रिक कार मात्र 10 हज़ार में बुक करें, मात्र 40 पैसे की लागत में 1 KM का सफर तय करेगा

भारत मे पेट्रोल तथा डीजल के बढ़ते दामों के वजह से परेशान लोगों का ध्यान अब इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicles) के तरफ आकर्षित हो रहा है। आकर्षित होने के पीछे एक दूसरा कारण यह भी है कि लोग रोज-रोज के पेट्रोल पंप पर लंबी लाइनों में लगने से छुटकारा भी पाना चाहते है। यही कारण है कि इन दिनों बाज़ारों में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री बहुत तेजी से हो रही है।

लोगों के बीच मे इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति बढ़ते लगाव तथा बाज़ारों में इसकी बढ़ती मांग को देखते हुए मुम्बई की STROM MOTORS नामक एक स्टार्टअप कंपनी ने मार्केट में एक नई इलेक्ट्रिक कार को प्रस्तूत किया है, जिसका लुक और फीचर्स काफी शानदार है और खास बात तो यह है कि, इस कार को चलाने का खर्च 40 पैसे प्रति किलोंमीटर है।

तो आइए जानते है, इस शानदार कार का फ़ीचर्स के बारे में….

Electric Vehicles

मुम्बई (Mumbai) के एक कंपनी ने लॉन्च किया STROM R3 नामक एक इलेक्ट्रिक कार

बाज़ारों में इलेक्ट्रिक कार के मांग को बढ़ते देख मुम्बई की STROM MOTORS नामक एक स्टार्टअप कंपनी ने मार्केट में एक शानदार कार को प्रस्तुत किया है, जिसका नाम STROM R3 दिया है। इस कार के शानदार लुक के वजह से ग्राहक अभी से इनको प्री बुकिंग कर रहे है।

प्री-बुकिंग के लिए शुरुआती कीमत 10,000

कंपनी ने आम आदमी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली और मुम्बई, एनसीआर में इस कार की प्री-बुकिंग के लिए शुरुआती कीमत 10,000 रखी है। जिस वजह से इसकी मांग बहुत तेजी से बढ़ रही है, और अपने शानदार लुक के लिए ग्राहकों के बीच काफी पसंद भी की जा रही है।

यह भी पढ़ें :- जानिए दुनिया की सबसे महंगी कार के बारे में, जो प्राइवेट प्लेन से भी महंगा है: Rolls-Royce Boat Tail

शानदार लुक और फीचर्स के लिए है ग्राहकों की है खूब डिमांड

STROM R3 अपने शानदार लुक और फीचर्स के वजह से दूसरी कारों से बिल्कुल अलग है। इस शानदार कार का फीचर्स बिल्कुल यूनिक है क्योंकि इसपे 4 पहियों के जगह 3 ही पहिए हैं लेकिन देखने से बिल्कुल भी ऐसा नही लगता कि इसमें 4 पहिये की जगह 3 ही पहिये है। इस कार में अगले हिस्से में 2 टायर तथा पीछे 1 टायर लगा हुआ है। अपनी खास डिजाइन के वजह से यह कार ग्राहकों को बेहद ही पसंद आ रही है तथा यह कार दुनिया के सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारों के लिस्ट में शमिल होने वाली है और साथ ही कंपनी STROM MOTORS ने दावा किया है कि यह कार 200 किलोमीटर का सफर मात्र सिंगल चार्ज पर तय कर सकती है। इस इलेक्ट्रिक कार में 4G कनेक्टेड डायग्नोस्टिक इंजन की सुविधा भी मौजूद है, जिसके मदद से कार का चालक को ट्रैक लोकेशन और चार्जिंग स्टेटस की जानकारी मिलती है।

STROM R3 की शुरुआती कीमत

STROM R3 की शुरुआती कीमत मात्र 4.5 लाख रुपए है। इस कम कीमत के वजह से आम आदमी भी इस कार को आसानी से खरीद सकता है। अभी प्री-बुकिंग दिल्ली और मुम्बई, एनसीआर में हो रही है लेकिन बहुत जल्द इसकी बुकिंग पूरे भारत मे होने लगेगी। साथ ही कंपनी का दावा है कि इस कार का फीचर्स ग्राहकों के जरूरत को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। इस कार को चलाने का खर्च 40 पैसे प्रति किलोंमीटर है। इस कंपनी का एक और दावा है कि मेंटेनेंस अन्य कारों के मुकाबले 80 प्रतिशत कम खर्चीला है।

टू-सीटर कार है, STROM R3

जानकारी के लिए आपको बता दें कि STROM R3 टू-सीटर कार है, जिसमे आसानी से केवल 2 ही लोग सफर कर सकते है। साथ ही आपको बता दें कि इस कार की डिलीवरी साल 2022 तक शुरू कर दी जाएगी और यह कार ब्लू तथा व्हाइट कलर में तैयार की जा रही है। एक बात जानकर शायद आपको हैरानी होगी कि 4 दिनों में ही 165 यूनिट्स कार बुकिंग की गई है और इसके प्री-बुकिंग के जरिये STROM MOTOR कंपनी ने 7.5 करोड़ रुपये का मुनाफा कमा लिया है।

STROM MOTOR के सफर की शुरुआत

STROM MOTOR ने अपने सफर की शुरुआत साल 2016 में की थी। इस कंपनी के प्लांट उत्तराखंड के काशीपुर में स्थित है। 500 यूनिट्स प्रतिमाह इस प्लांट की उत्पादन क्षमता है। अभी इस प्लांट में STROM R3 को तैयार किया जा रहा है।

निधि बिहार की रहने वाली हैं, जो अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद अभी बतौर शिक्षिका काम करती हैं। शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने के साथ ही निधि को लिखने का शौक है, और वह समाजिक मुद्दों पर अपनी विचार लिखती हैं।

Exit mobile version