बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड (BSEB) ने सोमवार को बिहार बोर्ड की 10वीं परीक्षा (Bihar Board 10th results declared) के नतीजों को घोषित किया। जिसमें कुल 78.17 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इंटरमीडिएट के परिणाम की तरह मैट्रिक के परिणाम में भी बेटियों का दबदबा देखने को मिला है।
मां के साथ करती थी सिलाई मेहनत से बनी जिला टॉपर
बिहार मैट्रिक परीक्षा के नतीजों में इस बार बेगूसराय की बेटी मनीषा कुमारी ने 481 अंक (Manisha Kumari scored 481 marks) लाकर जिले का नाम रोशन कर दिया है। बता दें कि मां के साथ सिलाई करने वाली मनीषा कुमारी बिहार में चौथी टॉपर बनी (Toppers of Bihar 2021) हैं। मनीषा के पिता विनोद राय सदर प्रखंड के सिकंदरपुर गांव में खेतीवाड़ी करते हैं। दूसरी ओर मां सिलाई कढ़ाई का काम करती है। मनीषा पढ़ाई के साथ मां की भी मदद करती थी ताकि उससे मिले थोड़े बहुत पैसों से वह अपनी फीस भर सके।
एस्बेस्टस के मकान में रहती हैं मनीषा
रजौड़ा हाई स्कूल की छात्रा मनीषा कुमारी 481 अंक के साथ बिहार में चौथा स्थान प्राप्त किया है। बेटी की इस कामयाबी पर घरवालों के साथ-साथ आस-पड़ोस में भी खुशी का माहौल है। एस्बेस्टस (ऐसा पदार्थ जो आग नहीं पकड़ता) के मकान में रहकर मनीषा कुमारी ने मैट्रिक परीक्षा की तैयारी की थी।
लॉकडाउन में समय नहीं गंवा कर खूब की पढ़ाई
मनीषा का सपना है कि वह आगे चलकर आईपीएस बन कर समाज की सेवा करें। मनीषा कुमारी ने बताया कि लॉकडाउन में दो सहेलियों और एक शिक्षक का सहयोग लेकर पढ़ाई की है। इसमें उसके मां और पिता का भी सहयोग रहा है।
मनीषा की मां अनुपम देवी ने मीडिया को बताया कि घर की आर्थिक स्थिति खराब है। उन्होंने सिलाई कर अपनी बेटी को पढ़ाई की पढ़ाई जारी रखी। आज मनीषा को इस मुकाम पर देखकर वह काफी खुश हैं।