Home Technology

EV: दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार भारत मे बनकर तैयार, मात्र 10 हज़ार में बुकिंग का ऑफर

Story r3 electric vehicle available in many states

महंगाई के दौर में सभी चीजों की क़ीमत बढ़ती जा रही है। ऐसे में पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों की मार से आम आदमी का बजट असंतुलित होकर रह गया है और ऐसा कोई पहली बार नहीं हुआ है।

पेट्रोल-डीजल के दामों में हमेशा से उतर चढ़ाव बना रहता हैं। असंतुलित बजट के चलते अब लोग ज्यादा माइलेज वाले वाहनों में अपनी रुचि दिखा रहे। लेकिन अगर हमारी माने तो आज के समय में माइलेज वाहनों से भी बेहतर विकल्प है ‘इलेक्ट्रिक वाहन’ (EV)

अगर आप लोगों को पेट्रोल-डीजल के रोज़ के जनझट से छुटकारा पाना है तो इलेक्ट्रिक वाहन खरीद सकते हैं और अब अगर अपने इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने का मन बना ही लिया हैं तो यह खबर आपके लिए है।

आज के युग में सब अपनी मार्केट वैल्यू को बढ़ावा देने के लिए दूसरे से बेहतर बनना चाहता हैं, इसी के चलते आए दिन मार्केट में एक से एक बेहतरीन मॉडल की कार-बाइक या स्कूटी लॉच होती रहती हैं। पर आज हम आपको एक ऐसी इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vehicle EV) के बारे में बताने जा रहे हैं, जो ना सिर्फ आपके बजट एकदम फिट बैठेगा बल्कि यह ईवी आपको हमेशा के पेट्रोल-डीजल के खर्च से मुक्ति भी दिलाएगी। इस ईवी में दो लोग बड़े ही आराम से बैठ सकते हैं और इसमें दो दरवाजे भी हैं।

10,000 रूपये से हो रही हैं बुकिंग शुरू

मुंबई में एक इलेक्ट्रिक वाहन (Electric Vehicle) स्टार्टअप कंपनी ‘स्टॉर्म मोटर्स’ हैं। कंपनी के अनुसार ने दावा उन्होंने दुनिया की अब तक की सबसे कम बजट वाली ये इलैक्ट्रिक कार का निर्माण किया है। कंपनी ने स्टॉर्म (Storm) R3 नाम से इलेक्ट्रिक कार लॉन्च की है।

आपको बता दें की कार की शुरुवाती कीमत सिर्फ 4.5 लाख रुपये है। इसके साथ अब स्टॉर्म मोटर्स ने इस इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग स्टार्ट शुरू कर दी है। जिसमें ग्राहक सिर्फ 10,000 रुपये टोकन राशि खरीद कर स्टॉर्म R3 को बुक कर सकते हैं। इस इलैक्ट्रिक कार के तीन अलग-अलग वेरिएंट्स अवेलेबल हैं। खास बात तो यह हैं की इस कार को एक बार चार्ज करने पर व्यक्ति तकरीबन 50 किमी तक चला सकता है।

यह भी पढ़ें :- Wooden Treadmill: इस शख्स ने बना डाला बिना बिजली के काम करने वाला ट्रेडमिल, देखिए वीडियो

केवल इन राज्यों में उपलब्ध

इस इलेक्ट्रिक कार को पहले पड़ाव में सिर्फ दिल्ली-एनसीआर और मुंबई के रहने वाले लोगों के लिए ही पेश की गई है। कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर जानकारी देते हुए बताया हैं की अभी यह इलेक्ट्रिक कार मुंबई, नवी मुंबई, थाणे,नई दिल्ली, गुरुग्राम और नोएडा के लोगों के लिए हैं।

अगर रूप रंग की बात की जाए तो यह कार दिखने में ये इलेक्ट्रिक कार काफी आकर्षक है। इस इवी में तीन पहियाँ मौजूद हैं। आप यह भी कह सकते हैं कि ये थ्री व्हीलर हैं तो आप गलत हैं, इसकी गिनती थ्री-व्हीलर में नहीं होती है। उसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि अगर आप सबने ध्यान दिया हो तो तीन-पहिया वाली गाड़ियों के अगले हिस्से में 1 पहिया होता है, जबकि इस कार के पिछले हिस्से में एक पहिया दिया गया है।

सकारात्मक कहानियों को Youtube पर देखने के लिए हमारे चैनल को यहाँ सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version