आजकल दुनिया में लाखों लोग ऐसे मिलते हैं, जो विदेश में काम करना पसंद करते हैं मगर कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो अपने देश को विकासशील बनाने के लिए विदेश में मिली अच्छी खासी नौकरी छोड़ देते हैं। एक ऐसी ही लड़की की कहानी हम आपसे साझा करने जा रहे हैं, जिन्होंने कनाडा और जर्मनी में मिली अच्छी खासी नौकरी छोड़ भारत आने का फैसला किया और एक IPS ऑफिसर बनी।
पूजा यादव की कहानी
पूजा यादव ( Pooja Yadav) ने अपनी पढ़ाई हरियाणा से पूरी की। अपनी शुरुआती पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने बायोटेक्नोलॉजी (Biotechnology) एंड फूड टेक्नोलॉजी (Food Technology) में एमटेक (M Tech) किया। इसके बाद उन्होंने कुछ सालों तक कनाडा और जर्मनी में जॉब करना शूरू किया।
क्यों छोड़ा जॉब?
एक रिपोर्ट के मुताबिक पूजा ने कुछ सालों तक कनाडा और जर्मनी में जॉब किया फिर अचानक उन्होंने अपनी जॉब छोड़ने का फैसला किया। जॉब छोड़ने के पीछे यही कारण था कि वह अपने देश के विकास के लिए काम करना चाहती थी। उन्होंने सोचा कि उन्हें अपनी देश के विकास में अपना योगदान देना चाहिए ना कि किसी दूसरे देश के विकास के लिए काम करना चाहिए। यही सब सोचकर उन्होंने अपनी जॉब छोड़ने का फैसला किया। भारत आने के बाद उन्होंने यूपीएससी एग्जाम देने का फैसला किया।
यह भी पढ़ें :- 10वीं में खराब नंबरों के कारण स्कूल वालों ने निकाला था, आज आईपीएस बनकर कर रहे देश सेवा: मेहनत से किस्मत बदल दी
दूसरे प्रयास में ही बन गई IPS अफसर
भारत आने के बाद पूजा ने यूपीएससी (UPSC) की तैयारी आरंभ कर दिया। अपनी पूरी तैयारी के बावजूद भी उन्हें पहली बार में सफलता नहीं मिल सकी और उन्होंने दूसरी बार एग्जाम की तैयारी शुरू कर दी। साल 2018 में उन्होंने दूसरी बार एग्जाम दिया और इस बार उन्हें सफलता प्राप्त हुई और कैडर की IPS अफसर नियुक्त की गई।
आसान नहीं था सफर
विदेश की नौकरी छोड़ने के बाद पूजा यादव ने अपना आईपीएस (IPS) ऑफिसर बनने का सफर शुरू किया था, मगर यह सफर इतना आसान नहीं था। उनकी घर की आर्थिक स्थिति सही नहीं होने के कारण उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। – Success story of IPS Pooja Yadav from Haryana
यह भी पढ़ें :- गरीब बच्चों की मदद करने के जज्बे से बनीं आईएएस, यूपीएससी परीक्षा में मिला 8वां स्थान
कभी ट्यूशन पढ़ाया तो कभी किया रिसेप्शनिस्ट का काम
पूजा के परिवार की आर्थिक स्थिति भले ही कमजोर थी, मगर उनके परिवारवालों ने उनका हमेशा साथ दिया है। एमटेक (M tech) से लेकर यूपीएससी (UPSC) की परीक्षा की तैयारी के लिए पूजा ने कई तरह के काम किए। उन्होंने कभी बच्चों को ट्यूशन पढ़ाया तो कभी रिसेप्शनिस्ट का काम किया। – IPS Pooja Yadav from Haryana
UPSC उम्मीदवारों के लिए टिप्स
पूजा यादव ने यूपीएससी उम्मीदवारों के लिए कुछ टिप्स दिए हैं। वह कहती हैं कि यूपीएससी परीक्षा की तैयारी एक लंबी और थकान प्रक्रिया हो सकती है, जिससे आप हताश हो सकते हैं। इन सबसे बचने के लिए उन्होंने बताया कि आप अपने परीक्षा की तैयारी के साथ ही साथ अपने शौक को भी समय देने की कोशिश करें। तैयारी कर रही महिलाओं के लिए उन्होंने बताया कि समाज कई बार आपको डिमोटिवेट कर सकता है, पर आपको हताश नहीं होना चाहिए क्योंकि एक बार जब आप परीक्षा पास कर लेते हैं, तो फिर किसी तरह का भेदभाव नहीं रह जाता है। – IPS Pooja Yadav from Haryana
IAS भारद्वाज से की शादी
एक रिपोर्ट के मुताबिक पूजा ने इसी वर्ष 18 फरवरी को आईएएस (IAS) विकल्प भारद्वाज से शादी कर ली। पूजा और भारद्वाज की मुलाकात मंसूरी में लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में हुई थी। विकल्प भारद्वाज वर्ष 2016 बैच के आईएएस अफसर हैं। – IPS Pooja Yadav from Haryana
पूजा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं
सोशल मीडिया पर पूजा यादव काफी एक्टिव रहती है। इंस्टाग्राम पर भी इनके करीब 2.5 लाख फॉलोअर्स हैं। वह कहती हैं कि जनता से संपर्क बनाए रखने और अपने विचार व्यक्त करने के लिए सोशल मीडिया एक बेहतर विकल्प है और यह बदलाव लाने में भी मदद कर सकता है। – Success story of IPS Pooja Yadav from Haryana
अगर आप गार्डेनिंग सीखना चाहते हैं तो हमारे “गार्डेनिंग विशेष” ग्रुप से जुड़ें – जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें