Monday, December 11, 2023

जर्मनी की नौकरी छोड़कर वापस आईं भारत और बन गई IPS अफसर, कभी करती थीं रिसेप्शनिस्ट का साधारण काम

हर युवा अच्छी शिक्षा प्राप्त कर एक बेहतर जॉब चाहता है। वहीं जॉब अगर विदेश में लगे तो लोगों के लिए वह काफी अच्छा होता है। – success story of IPS Pooja Yadav from Haryana who leaves her job of Germany

हर कोई वहीं पर सेटल होना पसंद करता है, लेकिन इससे बिल्कुल अलग पूजा यादव (Pooja Yadav) यूपीएससी (UPSC) की तैयारी करने के लिए विदेश से नौकरी छोड़कर हिंदुस्तान लौट आई। वर्तमान में पूजा गुजरात (Gujarat) की आईपीएस (IPS) ऑफिसर हैं।

success story of IPS Pooja Yadav from Haryana who leaves her job of Germany

गुजरात में हुई पहली पोस्टिंग

20 सितंबर 1988 को जन्मी पूजा यादव मूल रूप से हरियाणा (Haryana) की रहने वाली हैं। उन्होंने गोधरा की एसपी डॉ. लीना पाटिल (Lena Patil) के अंडर में अपनी ट्रेनिंग पूरी की थी। ट्रेनिंग लेने के बाद उन्हें सितम्बर 2020 में गुजरात के बनासकांठा जिले के थराद में एएसपी के रूप में पहली पोस्टिंग मिली।

पूजा थराद में नियुक्त होने वाली पहली महिला आईपीएस ऑफिसर हैं।

success story of IPS Pooja Yadav from Haryana who leaves her job of Germany

खुद काम कर की एमटेक की पढ़ाई

पूजा यादव (Pooja Yadav) के परिवार की आर्थिक स्थित अच्छी नहीं थी इसलिए उन्होंने रिसेप्शनिस्ट पर काम करके तथा बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर एमटेक की पढ़ाई पूरी की। बायो टेक्नोलॉजी में इंडिया में जॉब के अवसर कम थे इसलिए पूजा कनाड़ा और जर्मनी में जॉब की। – success story of IPS Pooja Yadav from Haryana who leaves her job of Germany

success story of IPS Pooja Yadav from Haryana who leaves her job of Germany

विदेश की नौकरी छोड़ शुरू की यूपीएससी की तैयारी

जर्मनी में जॉब करने के दौरान पूजा को अहसास हुआ कि वे जर्मनी के विकास में योगदान दे रही हैं जबकि वे देश के लिए कुछ करना चाहती थीं। इससे प्ररित होकर पूजा जॉब छोड़कर इंडिया आई और यूपीएससी की तैयारियों में जुट गईं।

हालांकि पूजा को अपने पहले प्रयास में सफलता नहीं मिली, लेकिन वे हार नहीं मानी और तैयारियों में जुटी रही।

success story of IPS Pooja Yadav from Haryana who leaves her job of Germany

अपने दूसरे प्रयास में बनी आईपीएस

साल 2018 में पूजा अपने दूसरे प्रयास में आईपीएस (IPS) बन गईं। पूजा यादव (Pooja Yadav) 18 फरवरी 2021 को आईएएस विकल्प भारद्वाज (Vikalp Bharadwaj) से शादी कर ली। विकल्प साल 2016 के केरल कैडर के आईएएस अधिकारी हैं।

पूजा व विकल्प की मुलाकात मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में हुई थी। शादी के बाद विकल्प भी कैडर बदलकर गुजरात आ गए। success story of IPS Pooja Yadav from Haryana who leaves her job of Germany

success story of IPS Pooja Yadav from Haryana who leaves her job of Germany

पूजा के इंस्टाग्राम और फेसबुक पर लाखों फॉलोवर्स हैं

पूजा यादव बताती हैं कि थराद के एक तरफ पाकिस्तान तो दूसरी ओर राजस्थान की सीमा लगती है। थराद गैम्बलिंग का हब भी है। अबतक पूजा थराद में 1.5 करोड़ से ज्यादा की शराब जब्त कर चुकी हैं।

गांजा तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचा चुकी हैं। इसके अलावा जिस्मफरोशी के धंधे का भी भांडाफोड़ किया है। पूजा यादव इतनी खूबसूरती है कि वे किसी एक्ट्रेस को भी पीछे छोड़ सकती हैं। पूजा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।

success story of IPS Pooja Yadav from Haryana who leaves her job of Germany

साथ ही इंस्टाग्राम और फेसबुक पर पूजा को लाखों लोग फॉलो करते है। – success story of IPS Pooja Yadav from Haryana who leaves her job of Germany

अगर आप गार्डेनिंग सीखना चाहते हैं तो हमारे “गार्डेनिंग विशेष” ग्रुप से जुड़ें – जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें