Monday, December 11, 2023

टीचर के तबादले पर बच्चों ने दी धमकी और पैरेंट्स पहुंचे एडीसी के पास,हिमाचल प्रदेश चांबा ज़िले की घटना

निष्ठापुर्वक अपने कर्तव्य का पालन करने वाले और अच्छे लोगों का जानता अक्सर सम्मान करती है। इस बात को अभी तक हमने सिर्फ सुना ही था, लेकिन इस सुनी-सुनाई बातों को आज सच होते भी देख लिया है।

एक शिक्षक (Teacher) के ट्रांसफर होने पर छात्रों समेत परिवारजन भी बेहद नाखुश हो गए। छात्रों ने तो स्कूल छोड़ने तक की धमकी दे डाली।

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के चांबा (Chamba) ज़िले में अनेकों ऐसे स्कूल हैं, जहां टीचर्स की कमी है और पढ़ाई की स्थिति भी बेहतर नहीं है। इसके आलवा COVID-19 के वजह से बंद पड़े स्कूल भी अब खुलने लगे हैं। ऐसे में शिक्षकों के ट्रांसफर होने भी शुरु हो गए, जिसे देखकर छात्रों के परिवार वाले आक्रोशित हो गये हैं।

Teacher Kamlesh Kumar transfer from school in Himachal Pradesh

चांबा ज़िले (Chamba District) के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सूंडला में एक टीजीटी शिक्षक (Teacher) के ट्रांसफर पर छात्रों के पैरेंट्स बेहद नाखुश हो गए। उस शिक्षक (Teacher) का नाम कमलेश कुमार (Kamlesh Kumar) है। वह आर्ट्स के शिक्षक हैं। तबादले से आक्रोशित पैरेंट्स ADC से मिलने उनके ऑफिस पहुंच गए और तबादला रुकवाने की मांग करने लगे। सभी पैरेंट्स का कहना है कि शिक्षक कमलेश कुमार के तबादले को रद्द किया जाए। वह बहुत ही परिश्रमी, कर्मठ और अनुशासन प्रिय हैं। ऐसे में उनके चले जाने के बाद बच्चों को एक अच्छे शिक्षक (Teacher) का साथ नहीं मिल सकेगा।

Teacher Kamlesh Kumar transfer from school in Himachal Pradesh

वहां के लोगों का कहना है कि शिक्षक (Teacher) कमलेश के आने के बाद से विद्यालय में पढ़ाई का स्तर बेहतर हुआ है। उन्होंने छात्रों के पैरेंट्स से बातचीत शुरु की और एक बेहतर वातावरण बनाया। ऐसे में सभी ग्रामीण कमलेश कुमार (Kamlesh Kumar) के तबादले को रद्द करवाने पर अड़े हुए हैं। इसके अलावा छात्रों का भी कहना है कि यदि अध्यापक कमलेश कुमार का ट्रांसफर हो गया तो वे विद्यालय छोड़ देंगे।