Wednesday, December 13, 2023

गर्मी की तपिश में जल रहा था कबूतर, बच्चे ने पानी पिलाया: सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है यह वीडियो

“भटक रहा दर-ब-दर साँझ-सवेरे, रिक्त उदर में प्यास लिए,
ग्रीष्म की लपटों को सहता-चीरता, मैं एक मौन परिंदा हूं…”

मनुष्य को सभी जीवों में श्रेष्ठ कहा गया है। उसका कारण यह है कि अन्य जीवों की तुलना उसमें विवेक और ठहराव की अधिकता होती है। साथ ही साथ, वो अपनी आवश्यकताओं व मजबूरियों को कहकर समझा सकता है। लेकिन, वातावरण में बसे उऩ बेजुबान व मौन जीवों का क्या जो अपना दुःख-दर्द तो क्या अपनी भूख-प्यास के बारे में भी किसी से कुछ नही कह सकते। क्या आपको नही लगता कि इन हालातों में आस-पास बसे इन जीवों के प्रति भी हमारा कोई कर्तव्य बनता है या हमें इनके लिए भी दया और करुणा का भाव रखना चाहिए?

हाल ही में, सोशल मीडिया पर एक बेहद खूबसूरत और मर्मस्पर्शी वीडियो वायरल हो रहा है जो हमे वातावरण में बसे इन नन्हे-बेजुबान जीवों के प्रति हमारे कर्तव्य की याद दिला रहा है। दरअसल, इस वीडियो में एक छोटा बच्चा, अपने घर की बालकनी पर बैठे और गर्मी से तड़प रहे कबूतर को चम्मच के सहारे पानी पिलाता नज़र आ रहा है। यह वीडियो इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर सुशांत नंदा (Indian Forest Officer- Sushant Nanda) द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है जो लोगों को बेहद पसंद आ रहा है।

The child fed water

कबूतर को चम्मच के सहारे पानी पिला रहा है बच्चा

वीडियो में आप देख सकते हैं कि घर में स्थित बालकनी के बाहर लगी फाइबर शीट पर कबूतर बैठा है। जो तेज़ गर्मी में प्यास से व्याकुल दिख रहा है। कबूतर को इस तरह बैठा देख बच्चे के बालमन में उसे पानी पिलाने का विचार आता है और भीतर से गिलास और पानी लाकर कबूतर को चम्मच के सहारे पानी पिलाने लगता है।

यह भी पढ़ें :- अपने परिवार के हर सदस्य को खोने के बाद डिप्रेशन में चले गए थे, मगर एक कुत्ते के साथ ने दी जीने की चाहत

बालकनी की रेलिंग से हाथ बाहर निकाल कबूतर को पानी पिला रहा है बच्चा

छज्जे पर लगी रेलिंग (Handrail) से हाथ बाहर निकाल बच्चा उसको चम्मच से पानी पिलाता है और कबूतर भी अपनी प्यास बुझने तक पानी पीकर तृप्त होता दिखाई दे रहा है। बच्चे की इस सह्रदयता को देखकर आईएएस ऑफिसर सुशांत नंदा ने लिखा है कि-‘दया और विश्वास सह-भाई है, भगवान बच्चे को आशीर्वाद दें’

सोशल मीडिया पर सभी लोग बच्चे के इस सदकर्म की तारीफ कर रहे हैं

आईएएस सुशांत ने 7 अप्रैल को इस वीडियो को शेयर किया था, जिसपर अभी तक 8 हज़ार से ज़्यादा व्यूज़ आ चुके हैं, 1800 से ज्यादा लाइक्स और 200 से अधिक रिटवीट्स आये हैं, सभी लोग बच्चे के इस काम की बेहद तारीफ कर रहे हैं, और सरहानीय कमेंट्स दे रहे हैं।

उम्मीद है कि इस बच्चे से प्रेरणा लेकर ही सही लोग अपने ही आस-पास रहने वाले इन बेजुबान नन्हें जीवों को भी खुद के समान धरती पर रहने के अधिकारी समझते हुए उनके प्रति अपने कर्तव्य को निभाने की कोशिश करेंगे…