Wednesday, December 13, 2023

देशी जुगाड़: बिहार के रहने वाले इस शख्स ने अपनी नौनो गाङी को बना दिया हेलिकॉप्टर, शादियों में किराये पर देते हैं

जुगाड़ में हम भारतीयों का कोई मुकाबला नहीं है। चाहे समस्या कोई भी हो, कैसी भी हो भारतीय जुगाड़ के जरिए उसका समाधान निकाल ही लेते हैं। हर काम वह जुगाड़ से करना चाहते है, चाहे वह ट्रैक्टर ट्रॉली को स्वीमिंग पूल में बदलना हो या फिर लकड़ी से बुलेट बाइक बनाना हो। – Jugaad can solve every problem.

नैनो कार को दिए हेलीकॉप्टर का रूप

दरअसल आज हम बात कर रहे हैं बिहार के बगहा के एक शख्स की, जिन्होंने नैनो कार को हेलीकॉप्टर का रूप दिया है। आपको बता दें कि इस मॉडिफाइड गाड़ी की बुकिंग अब तक कई दूल्हे कर चुके हैं। रिपोर्ट के अनुसार गुड्डू शर्मा (Guddu Sharma) नामक के एक शख्स ने नैनो कार को हेलीकॉप्टर का रूप दिया है। उन्होंने बताया कि मैं अक्सर टीवी पर शादियों में दूल्हे को किराये का हेलीकॉप्टर लेकर जाते देखता था।

गुड्डू शादियों के लिए देते है हेलीकॉप्टर किराये पर

बहुत से लोग यह चाहते है कि वह किराए पर हेलीकॉप्टर लेकर दुल्हन लाने जाए लेकिन इसकी अधिक कीमत की वजह से हर किसी के लिए हेलीकॉप्टर किराए पर लेना मुमकिन नहीं है। यही देखते हुए गुड्डू ने एक ऐसी गाड़ी बना दी जो हेलीकॉप्टर जैसी दिखती है, लेकिन वह उड़ती नहीं है। गुड्डू शादी के लिए 15 हजार रुपये किराये पर हेलीकॉप्टर देते हैं। गुड्डू के अनुसार इसे हेलीकॉप्टर को बनाने में उन्हें कुल 1.5 लाख रुपये की लागत लगी, जबकि हाईटैक हेलीकॉप्टर बनाने में 2 लाख रुपये तक का खर्च आ सकता है। – Jugaad can solve every problem.

दुनिया के कई देशों में है जुगाड़ू लोग

बिहार के रहने वाले मिथिलेश प्रसाद का सपना तो पायलट बनने का था, लेकिन जब यह सपना उनका पूरा नहीं हो पाया तो उन्होंने अपनी गाड़ी को ही हेलीकॉप्टर का रूप दे दिया। कस्टमाइज्ड इंटीरियर और ब्रैंड न्यू पेंट के साथ हेलीकॉप्टर तैयार तो हो गया, लेकिन उड़ नहीं सकता। ना केवल भारत में बल्कि दुनिया के कई देशों में भी जुगाड़ू लोग मौजूद हैं। दरअसल ब्राजील के एक शख्स ने स्क्रैप्ड कार के यूज्ड पार्ट्स से उड़ने वाला हेलीकॉप्टर बना दिया था, जो उङने में भी सक्षम है ।

बेटा का सपना पूरा करने के लिए कबाड़ से बनाए जीप

ऐसा कहा जाता है कि हिन्दुस्तानी कबाड़ से भी सोना निकाल सकते हैं और इस बात को महाराष्ट्र के दत्तात्रेय लोहार ने साबित भी कर दिया है। दत्तात्रेय का बेटा चाहता था कि उसके पास भी एक जीप हो, लेकिन पैसे ना होने की वजह से वह एसा करने में असमर्थ रहे। ऐसे में वह अपने बेटे के लिए कबाड़ से जीप तैयार कर दिया और इस तरह उसका सपना पूरा किया। आपको बता दें कि जुगाड़ू जीप का वीडियो देखने के बाद आनंद महिंद्रा ने दत्तात्रेय को नई बोलेरो गाड़ी गिफ्ट में दी। – Jugaad can solve every problem.