Home Amazing Tricks

काले-पीले पड़े बेहद गन्दे चार्जर को इस तरह करें साफ, देसी नुस्खे से मिनटों में चमचमा जाएगा

Tips to clean old and dirty mobile charger wire

वर्तमान का युग आधुनिक युग है। इस आधुनिक युग में स्मार्टफोन (Smartphone) का उपयोग अधिकतर किया जा रहा है। इस स्मार्टफोन में कई ऐसी सेवाएं होती हैं जो हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होती है। इंटरनेट के साथ-साथ स्मार्टफोन में कई तरह के फीचर्स, कई तरह के गेम्स,कई तरह की एप्लीकेशन हैं जिनका उपयोग हम कर सकते हैं। स्मार्टफोन सिर्फ बात करने के लिए ही उपयोग में नहीं लिया जाता बल्कि स्मार्टफोन से हम बहुत कुछ सिखने के साथ-साथ सीखा भी रहे हैं। आज यह ज़िन्दगी का अहम हिस्सा बन चुका है। (Easy cleaning tips)

रोजाना उपयोग में लाए जाने वाले इन स्मार्टफोन का ख्याल हम खूब रखते हैं। अगर कुछ भी इसमें खराबी आती है तो जल्द ही इसे ठीक कर लिया जाता है। इसके साफ-सफाई में भी हम कोई कसर नही छोड़ते। स्मार्टफोन पर ध्यान देते-देते हम स्मार्टफोन के चार्जर को भूल जाते हैं। यही कारण है कि अक्सर आप देखते होंगे कि उजले चार्जर के गंदगी के कारण काला पड़ जाता है। आज हम आपको बताएंगे की गन्दे हो गए इन उजले चार्जर की सफाई हम कैसे कर सकते हैं।

चार्जर के तार की सफाई (How to clean charger wire)

खासकर आपके पास जो उजले रंग की चार्जर होती है वह बहुत जल्दी काली पड़ जाती है। उजले रंग के कारण गंदा इसपे जल्दी दिखता भी है। इसे साफ करने के लिए आपको कही जाने की आवश्यक्ता नही है। आप अपने घर पर ही इसकी सफाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको घर पे पाए जाने वाला सेविंग क्रीम उपयोग में लाना होगा। सेविंग क्रीम की मदद से इसको पूरी तरह साफ किया जा सकता है। इसके लिए आपको सेविंग क्रीम को चार्जर के तार के ऊपर अच्छे से लगाना होगा। लगाने के बाद इसे आप कुछ देर के लिए छोड़ दें। कुछ देर के बाद आप इसे कपड़े से पोंछे। आप देखेंगे कि चार्जर का तार पूरी तरह सफेद हो चुका है।

यह भी पढ़ें :- Blackheads Removal: चेहरे के इन काले धब्बों को हटाना है तो यह घरेलू नुस्खे जानिए, तुरंत असर दिखेगा

सिरका के घोल से सफाई (How to clean charger wire)

चार्जर के तार को आप सिरके की घोल से सफाई कर सकते है। आप इसका घोल आसनी से घर पर तैयार कर सकते हैं। इसके लिए आप एक बर्तन में चार से पांच चम्मच सिरका और पानी का घोल तैयार कर लें। घोल के तैयार होने के बाद अपने उजले चार्जर के तार पर सिरके के इस मिश्रण को अच्छे से लगाएं। इसमें ध्यान देने वाली बात यह है की इस मिश्रण में तार को डुबाना नही है। इसको हल्का हल्का लेप के तरह लगाना है। यह भी ध्यान देने की आवश्यकता है कि इसका मिश्रण लगाने के दौरान चार्जर के प्लग-पीन के साइड पानी न पड़े। इस मिश्रण से आपके उजले चार्जर के तार जो काले हो गए थे फिर से उजले और चमचमाने लगेंगे। आप सफाई के लिए बेकिंग सोडा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए भी आपको घोल बनाकर ही सफाई करनी होगी।

चार्जर के एडाप्टर की सफाई (How to clean charger)

चार्जर के तार के साथ-साथ चार्जर के एडाप्टर की सफाई भी बेहद जरूरी होती है। एडाप्टर की सफाई के लिए आप नींबू का इस्तेमाल कर सकते हैं। नींबू के इस्तेमाल से एडाप्टर की सफाई अच्छे से हो जाएगी। आप एक बर्तन में नींबू के रस को निचोड़ लें। इसके बाद एक कपड़े को उस रस में डालकर फिर उस कपड़े को निचोड़कर चार्जर के एडाप्टर की सफाई करें। इससे आपका एडाप्टर पूरी तरह उजला हो जाएगा और यह नया भी दिखने लगेगा। एडाप्टर के सफाई के दौरान यह ध्यान रखें कि नींबू का घोल चार्जर के जैक साइड पर न पड़े। क्योंकि यह घोल अगर जैक साइड पर पड़ेगा तो चार्जर खराब हो सकता है।

यह भी पढ़ें :- केले का छिलका भी होता है बेहद फायदेमंद, इस तरह इस्तेमाल से स्किन के दाग-धब्बों को सही कर देता है

सफाई के बाद क्या करें (How to clean charger)

जब आप पूरी तरह चार्जर के तार एवं चार्जर के एडाप्टर की सफाई कर लें तो उसके बाद चार्जर को कुछ देर के लिए धूप में छोड़ना न भूलें। क्योंकि अगर आप इसे कुछ देर के लिए धूप में छोड़ते हैं तो अगर इसके जैक में किसी प्रकार की नमी होगी तो वह सुख जाएगी। आप चार्जर को पंखे के नीचे भी रख सकते हैं। इससे आपका चार्जर खराब होने से पूरी तरह बचा रहेगा और इसकी सफाई भी अच्छे से हो जाएगी। ऊपर दिए गए प्रक्रिया को अपनाकर आप चार्जर के साथ-साथ अन्य उपकरण जैसे पावर बैंक, हैडफ़ोन, स्पीकर आदि की भी सफाई कर सकते हैं। यह तरीका बेहद आसान के साथ-साथ घरेलू भी है जो झटपट आपके समस्या का हल निकालेगा।

अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो,तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

Exit mobile version