Wednesday, December 13, 2023

प्लास्टिक की खाली बोतल के बदले में फ्री बस यात्रा, जानिए कहां यह शानदार पहल शुरू हुआ है

दुनियाभर के लिए प्लास्टिक एक बड़ी समस्या बन चुका है। प्रयावरण को बचाने के लिए और हर जगह इससे निजात पाने के लिए तरह-तरह के तरीके अपनाए जारे है। किसी किसी जगहों पर प्लास्टिक पर बैन लगा दिया है तो वहीं कहीं इसके इस्तेमाल को जितना कम हो सके करने के लिए पैपर और जूट के बैग व पैकेजिंग के इस्तेमाल पर जोर दिया जाता है। इस बीच अबु धाबी (Abu Dhabi) ने एक अनोखी तरकीब निकाली है।

खलीज टाइम्स (Khaleej Times) में छपी रिपोर्ट के मुताबिक यूएई (UAE) की राजधानी अबु धाबी (Abu Dhabi) में नगर पालिकाओं और परिवहन विभाग के एकीकृत परिवहन केंद्र (ITC) ने सार्वजनिक परिवहन में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी घोषणा की है। इसके तहत प्लास्टिक की खाली बोतलों (Empty Plastic Bottles) देने पर यात्री फ्री में सफर कर पाएंगे.

इसके लिए यात्रियों को खाली प्लास्टिक की बोतलें जमा कर के रखना होगा। हर खाली प्लास्टिक की बोतल में नंबर मिलेगा। इन नंबरों का इस्तेमाल सार्वजनिक परिवहन की बसों (Public Transport Bus) में किराए के तौर पर किया जा सकेगा। इस पहल का नाम ‘प्वाइंट्स फॉर प्लास्टिक: द बस टेरिफ’ (Points for Plastic: The Bus Tariff) रखा गया है।

Uae offers free bus service in turn of waste plastic bottles
Representative Image, Source- Internet

बोतल जमा करने पर मिलेगे पॉइंट्स

पहल के फर्स्ट फेज में अबू धाबी के मुख्य बस स्टेशन में एक प्लास्टिक जमा करने वाली मशीन लगाई जाएगी। इसमें यात्री प्लास्टिक की खाली बोतलें जमा कर सकेंगे। छोटी बोतल (600 मिली या उससे कम) को 1 पॉइंट मिलेगा। बड़ी प्लास्टिक बोतल या 600 मिली से ज्यादा की बोतलों को 2 पॉइंट मिलेंगे। 10 पॉइंट 1 दिरहम के बराबर माना जाएगा।

यह भी पढ़ें :- 87 दिनों में 4035 KM का सफर, जानिए सूफिया खान क्यों कश्मीर से कन्याकुमारी की दौड़ लगाई

एजेंसी अबु धाबी (EAD) ने शुरू की यह योजना

यह पहल पर्यावरण एजेंसी अबु धाबी (EAD), अबु धाबी वेस्ट मैनेजमेंट सेंटर ‘तदवीर’ (Tadveer) और ‘डीग्रेड’ (Degrade) के सहयोग से शुरू की गई है। EAD सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों के अपने सहयोगियों के साथ मिलकर काम कर रहा है, ताकि प्रमुख जगहों पर एक एकीकृत बोतल वापसी योजना शुरू की जा सके।