Home Environment

यूपी के बगिया वाले बाबा ने लगाए करीब 3.5 लाख पेड़, 250 से ज्यादा बगिया तैयार किए

पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए एक-एक पेड़ बहुत ही महत्वपूर्ण है। ऐसे में रोजाना करीब एक पेड़ लगाना बहुत ही जरूरी है, परंतु इस भागदौड़ भरी जिंदगी में किसी के पास इसके लिए समय ही नहीं है। आज हम एक ऐसे व्यक्ति की बात करेंगे, जिसने पिछले कुछ सालों में 3.50 लाख पौधे लगाए हैं।

बगिया वाले बाबा के नाम से प्रसिद्ध हैं

61 साल के माता प्रसाद तिवारी (Mata Prasad Tiwari) यूपी (UP) के जालौन के रहने वाले हैं। पूरे जालौन में अपने काम के लिए बगिया वाले बाबा के नाम से प्रसिद्ध हैं। साल 1989 में उनके गांव में सूखा पड़ गया, तब माता प्रसाद ने अपनी नौकरी छोड़ वृक्षारोपड़ का कार्य करने लगे। वह पूरा दिन वृक्षारोपण का काम ही करते रहते थे। जिसे देख गांव के बहुत से लोग उन्हें पागल तक कहने लगे। अब वही गांव वाले उन्हें बगिया वाले बाबा कहते हैं, और उनके काम की तारीफ करते नहीं थकते।

Uttar Pradesh bagiya baba who plants trees

बंजर जमीन पर उगाए पौधे

एक रिपोर्ट के अनुसार 5 हेक्टेयर के क्षेत्र में माता प्रसाद ने अब तक करीब 25 हजार पेड़ लगाए हैं। जिनमें आम, अमरूद, कटहल, बेर, नीम, पीपल और बरगत जैसे पेड़ हैं। माता प्रसाद के इस बगिया की प्रसंशा हर तरफ हो रही है। माता प्रसाद के बनाए 5 हेक्टेयर के इस क्षेत्र में गर्मी में बहुत सुकून मिलता है। साल 1990 के समय में यह इलाका बंजर हुआ करता था, परंतु माता प्रसाद के कड़ी मेहनत से वही इलाके में साल 2003 तक पौधे ही पौधे थे। अब वह पौधे बड़े होकर पेड़ बन चुके हैं।

माता प्रसाद अब तक 3.50 लाख पौधे लगा चुके हैं

माता प्रसाद के बगिया से हर साल 2 लाख के फल बिकते हैं। रिपोर्ट के अनुसार बताया गया कि माता प्रसाद अपने लिए कुछ नहीं बचाते हैं। वह अपने मुनाफे में से ज्यादातर पैसे मजदूरों को देते हैं। माताप्रसाद ने पूरे ज़िले में कुल 250 बगिया तैयार किए है। जिनमें हर बगिया में करीब 2 हजार पेड़ लगाए गए हैं। वह एक साल में 20 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखे हैं। माता प्रसाद अबतक करीब 3.50 लाख पौधे लगा चुके हैं जिनमें से 3 लाख तो पेड़ भी हो गए हैं।

बिहार के ग्रामीण परिवेश से निकलकर शहर की भागदौड़ के साथ तालमेल बनाने के साथ ही प्रियंका सकारात्मक पत्रकारिता में अपनी हाथ आजमा रही हैं। ह्यूमन स्टोरीज़, पर्यावरण, शिक्षा जैसे अनेकों मुद्दों पर लेख के माध्यम से प्रियंका अपने विचार प्रकट करती हैं !

2 COMMENTS

Comments are closed.

Exit mobile version