Wednesday, December 13, 2023

ईस तरह करना होगा वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन: पढ़िए पूरी प्रक्रिया

वैश्विक महामारी कोरोना मानवजाति के लिए किसी अभिशाप से कम नहीं है। इससे जूझते हुए न जाने हमने कितनी जिंदगियां गवा दी। एक ओर जहां विश्व के सभी देश इससे निजात पाने की जुगत में लगे हुए हैं। इसी बीच ब्रिटेन से एक अच्छी खबर आई है। दरअसल, ब्रिटेन दुनिया का पहला देश बन गया है जहां लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जा रही है। फिलहाल पूरे विश्व की नजर ब्रिटेन पर ही टिकी हुई है।

अब सवाल यह उठता है कि भारत वैक्सीन के लिए क्या कर रहा है ? तो बता दें कि कई भारतीय कंपनियां वैक्सीन तैयार करने में जुटी हुई हैं और इसके डिस्ट्रिब्यूशन के लिए सरकार ने भी कमर कस ली है। लेकिन जिस वैक्सीन का इंतजार हम महीनों से कर रहे हैं वो इतनी आसानी से नहीं मिलने वाली है। इसके लिए आपको कुछ फॉर्मल तौर तरीकों से गुजरना होगा।

वैक्सीन पाने के लिए पहला स्टेप है रजिस्ट्रेशन

सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना जरूरी होगा। जिसके लिए सरकार जल्द ही Co-Win ऐप लांच करने जा रही है। गूगल प्ले स्टोर से ये एप डाउनलोड करने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्‍ट्रेरेशन के बाद एक टोकन नंबर दिया जायेगा, इसी के तहत वैक्सीन की डोज़ मिलेगी।रजिस्ट्रेशन कराए बिना किसी को भी वैक्सीन की डोज़ नहीं मिलेगी। साथ ही किसी भी अन्य तरीक़े से भी इसकी बिक्री नहीं की जा सकेगी.

जाहिर है जिस वैक्सीन का हम सब इतनी बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं उसे पाने के लिए होड़ जरूर लगेगी। इस बात को ध्यान में रखते हुए वैक्सीन का डिस्ट्रीब्यूशन लोगों की जरूरत के अनुसार होगा।

Corona Vaccine

तीन चरणों में होगा वैक्सीन डिस्ट्रीब्यूशन

पहले चरण में केवल डॉक्‍टरों व अन्‍य स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों को वैक्‍सीन दी जाएगी. दूसरे चरण में फ़्रंट लाइन पर कोरोना से जंग लड़ने वालों को जबकि तीसरे चरण में वैक्सीन आम लोगों को उपलब्‍ध कराई जाएगी.

ऐप से जोड़े जा रहे सरकारी और निजी अस्पताल

फ़िलहाल पहले चरण में कोराना की वैक्‍सीन देने के लिए सरकारी और निजी अस्पतालों के डॉक्टरों तथा अन्‍य स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों के आंकड़े इकट्ठे किए जा रहे हैं. इसके बाद उन सभी का Co-Win ऐप पर रजिस्‍ट्रेशन कराया जाएगा. आम लोगों को भी इसी तरह से रजिस्‍ट्रेशन कराना होगा.

वेब पोर्टल पर होगा वेरिफिकेशन

इसके अलावा सरकार ने वैक्सीन के प्रबंधन के लिए वेब पोर्टल भी तैयार कर लिया है. इसपर टीकाकरण की पूरी जानकारी दी जाएगी. सभी राज्य सरकारों को भी वेब पोर्टल तैयार करने के निर्देश दिए जा चुके हैं. वैक्‍सीन देने के दौरान रजिस्‍ट्रेशन का वेरिफिकेशन इसी पोर्टल से किया जाएगा.