Home Gardening

पटना की ‘विभा’ ने छत पर लगाए 2000 से भी अधिक फल-सब्जियों के पौधे, वहीं पर मछलियों के लिए पॉन्ड भी बना दिया

जिसे भी लगता है कि वह शहर में रहते हुए ऑर्गेनिक खेती (Organic Farming) नहीं कर सकते हैं या जगह की कमी के कारण वें पौधों को आश्चर्य नहीं दे सकते हैं तो आप बिल्कुल गलत है। आज हम आपको एक ऐसी महिला के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने शहर के बीचोबीच अपार्टमेंट के छत पर ऑर्गेनिक खेती की और हजारों पौधों को जीवित रखकर बन चुकी है लोगों के लिए मिसाल। हम बात कर रहे हैं पटना की रहने वाली विभा चरणपहाड़ी (Vibha Charanpahari) के बारे में।

कौन है विभा

विभा पटना की रहने वाली हैं और एक समाजसेवी के रूप में कई वर्षों से काम कर रही हैं। समाज सेवा के साथ-साथ उन्हें पेड़-पौधों का इतना शौक है कि उन्होंने पूरा घर पौधों से भर रखा है। उनका कहना है कि यदि आप प्रकृति के करीब रहना चाहते हैं तो अपने घर में हरियाली जरूर लाएं और आपको बहुत खुशी मिलेगी।

विभा चरनपहाड़ी (Vibha Charanpahari) के खूबसूरत गार्डन का वीडियो यहां देखें

घर में नहीं मिलेगा बनावटी फूल

जी हां, विभा कहती हैं कि उनके घर में आपको एक भी सजावट वाला प्लास्टिक का पौधा देखने को नहीं मिलेगा। आमतौर पर हम जब भी मार्केट जाते हैं तो खूबसूरत दिखने वाले प्लास्टिक या किसी अन्य तत्व के बने पौधों को घर उठाकर लाते हैं, लेकिन विभा का कहना है कि आपको पौधे रखने ही हैं तो ओरिजिनल पौधे को रखें। इससे आपका मन शांत रहेगा और घर में खुशियां बढ़ेंगी।

घूमने जाती है तो लाती है पौधे (Collection of Flowers by Vibha Charanpahari)

जब कभी हमें कहीं घूमने का मौका मिलता है तो हम वहां से आमतौर पर कपड़ों की खरीदारी करते हैं या अपनी जरूरत की चीजों को खरीदते हैं। लेकिन विभा कहती हैं कि आज तक वह कहीं भी गई हों तो वहां से पौधों को जरूर खरीद कर लाती हैं। इसलिए आपको उनके गार्डन में रंग-बिरंगे, तरह तरह के और कुछ ऐसे पौधे मिलेंगे जो आपने कभी देखा भी नहीं होगा और जिसका नाम भी आपने कभी नहीं सुना होगा।

विभा चरण पहाड़ी (Vibha Charanpahari)

कौन-कौन से हैं पौधे:

आपको बता दें कि विभा ने अपने छत पर डहेलिया, गेंदा, गुलाब, एलोवेरा, तुलसी, पीपल, आम, संतरा, नींबू, मिर्ची, डैफ़ोडिल, पान, और भी कई खूबसूरत पौधे लगाए हैं। उनकी छत पर जाने वाले लोग मंत्रमुग्ध हो जाते हैं और प्रकृति के इस दृश्य को निहारते रह जाते हैं। लोग आश्चर्य में पड़ जाते हैं कि क्या छत पर भी इतनी खूबसूरत गार्डनिंग की जा सकती है। विभा कहती हैं कि लगभग 3000 से ज्यादा पौधे उनके छत पर है।

यह भी पढ़ें :- 11 ऐसे फूल के पौधे जिन्हें आपको सब्जियों के पौधों के साथ लगाना चाहिए

पति भी है खूब शौकीन:

विभा (Vibha CharanPahari) बताती हैं कि उनसे भी ज्यादा पौधों का कोई शौकीन है तो उनके पति हैं जो रोज सुबह 2 घंटे उनकी देखभाल में लगाते हैं। मिट्टी की उर्वरता का ध्यान रखना, सही से पानी देना, सूखे पत्तों को काटने का काम करना, यह सब कुछ उनके पति बखूबी करते हैं और ख्याल रखते हैं।

मछलियां भी हैं गार्डन में:

विभा बताती है कि किसी ने उन्हें बताया था कि घर में मछलियों का रहना काफी शुभ माना जाता है। फिर क्या था, उन्होंने तुरंत अपने गार्डन के कोने में एक छोटा सा तालाब तैयार कर दिया। इसमें कई मछलियों को रखा गया। विभा कहती हैं कि मछलियों को या उनके पानी को साफ रखना काफी मुश्किल होता है, क्योंकि अगर आप पानी को हमेशा साफ नहीं रखेंगे तो मछलियां मर जायेंगी, इसलिए सफाई का काफी ख्याल रखा जाता है और पानी निकलने का सही रास्ता बनाया गया है।

गार्डनिंग के साथ होती है छत पर ऑर्गेनिक खेती:

जी हां, जब आप विभा जी के गार्डन को देखेंगे तो उन्होंने अपनी गार्डन को दो भाग में बांटा है, जिसमें एक तरफ़ में उन्होंने हजारों रंग बिरंग के फूल वाले पौधे लगाए हैं, और दूसरी तरफ उन्होंने ऑर्गेनिक खेती की है। उनके इस छोटे से खेत में आपको पालक, मिर्ची, धनिया, पुदीना, टमाटर, पपीता, सिम, आदि आपको देखने को मिलेंगे। विभा ने बताया कि उन्हें यह सारी सब्जियां बाजार से बहुत कम ही लानी पड़ती है। जिस मौसम में जो सब्जी उगाई जा सकती है उसे वे उपजाति हैं और खाती हैं। विभा का कहना है कि आज के समय में जो हम खाते हैं उससे हमारा शरीर बहुत प्रभावित होता है और हमें डॉक्टर के पास जाना पड़ता है, लेकिन हम अगर थोड़ी सी मेहनत करके अपने ही घर में सब्जियों को उगाकर खाए तो हमें डॉक्टर के पास जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

विभा के छत पर बना गार्डन

छत पर बना डाला किचन और गार्डन साथ-साथ

शहर में रहने वाले लोग आमतौर पर गांव को बहुत याद करते हैं और सोचते हैं कि काश छुट्टी में वह गांव जा सके। बस इसी का आनंद लेने के लिए विभा ने अपने छत पर किचन बना डाला। वे सब्जियों को वहां से तोड़ती हैं और किचन में जाकर बिल्कुल फ्रेश सब्जी बनाती हैं। प्रकृति का आनंद आपको बिना मेहनत के नहीं मिलेगा। आज के समय में शुद्ध खाना और सेहत बनाए रखना सबसे बड़ी चुनौती मानी जाती है इसलिए ऑर्गेनिक की तरफ़ हमें आंख बंद करके बढ़ना चाहिए।

विभा के इस नेक कार्य को हम The Logically की तरफ से सलाम करते हैं और उम्मीद करते हैं कि हमारे पाठकों को भी काफी प्रेरणा मिली होगी और आप भी ऑर्गेनिक खेती की तरफ अपना कदम बढ़ाएंगे और अपने आसपास हरियाली बनाए रखेंगे।

सकारात्मक कहानियों को Youtube पर देखने के लिए हमारे चैनल को यहाँ सब्सक्राइब करें।

अंजली पटना की रहने वाली हैं जो UPSC की तैयारी कर रही हैं, इसके साथ ही अंजली समाजिक कार्यो से सरोकार रखती हैं। बहुत सारे किताबों को पढ़ने के साथ ही इन्हें प्रेरणादायी लोगों के सफर के बारे में लिखने का शौक है, जिसे वह अपनी कहानी के जरिये जीवंत करती हैं ।

Exit mobile version