हमारा देश भारत पूरी दुनिया में जुगाड़ू देश के नाम से मशहूर है। यहां के लोग किसी भी कठिन काम को अपनी जुगाड़ू तकनीक के जरिए आसान बना देते हैं। आमतौर पर हमने ईंट, पत्थर या मिट्टी से बने घर को तो देखा ही है। लेकिन क्या आपने कभी प्लास्टिक के बोतलों से बने हुए घर को देखा है। अगर नहीं, तो आज हम एक ऐसा वीडियो दिखाने वाले हैं, जिसको देखकर आपको थोड़ी हैरानी जरूर होगी। – A house made of plastic bottles without bricks and cement.
प्लास्टिक के बोतल की मदद से बनी घर की वीडियो हो रही तेजी से वायरल
वैसे तो सोशल मीडिया (Social Media) पर देसी जुगाड़ (Desi Jugaad Viral Video) के कई ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिसे देखने के बाद लोग हैरान हो जाते हैं। अब एक ऐसी वीडियो वायरल हो रही है, जिसको देखकर लोग एक बार सोचने पर मजबूर हो जा रहे हैं। इस वीडियो में एक शख्स ने अपने देशी जुगाड़ से बिना ईंट व सीमेंट की मदद लिए बोतल से घर बना डाला है। हालांकि अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि यह घर कहां पर बना है और किसने बनाया है।
8 Kelebihan Rumah Botol Plastik https://t.co/FvaXxI8yIW pic.twitter.com/KMq6JFHtMR
— 😷 (@iwanfals) January 4, 2016
ईंट और सीमेंट के बगैर बना घर
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही इस वीडियो में घर चारों तरफ से प्लास्टिक के बोतल से बनी हुई है, उसमें कहीं भी ईंट और सीमेंट का इस्तेमाल नहीं हुआ है। इस वीडियो को देख कर लोग बहुत ज्यादा हैरान हो रहे है।
यह भी पढ़ें :- देशी जुगाड़ का बेजोड़ नमूना, 10वीं पास किसान ने तैयार किया खास किस्म का कूलर
सबसे पहले ट्विटर पर शेयर की गई थी इसकी तस्वीर
बोतल से बनी इस अजूबे घर की तस्वीर सबसे पहले @iwanfals नाम के एक अकाउंट द्वारा ट्विटर पर शेयर की गई थी। जिसे देखने के बाद लोग सोचने लगे थे कि यह कैसे संभव है। फिर कुछ समय बाद इसका वीडियो यूट्यूब पर वायरल हुआ। इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक कम उम्र का व्यक्ति ने प्लास्टिक के बोतलों के जरिए एक शानदार घर बनाए है, जिसमे दरवाजे, खिड़की, रोशनदान भी मौजूद है।
वीडियों देखें:-
यूट्यूब चैनल पर अपलोड हुआ इसका वीडियो
सबसे पहले इस बोतल से बनी घर की तस्वीर ट्विटर से शेयर की गई थी, फिर कुछ ही समय बाद इस घर की वीडियो फ्लेम मीडिया नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया। इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि इस घर को बेकार पड़े बोलतों का यूज करके बनाया गया है।
सकारात्मक कहानियों को Youtube पर देखने के लिए हमारे चैनल को यहाँ सब्सक्राइब करें।