Sunday, December 10, 2023

मिलिए 10 साल के इस बच्चा रिपोर्टर से, खोल डाली स्कूल और टीचर्स का पोल: देखें वीडियो

कहते हैं अगर जीवन में कोई सपना हो तो उसे पूरा करने की शुरुआत बचपन से ही कर देनी चाहिए। आज हम एक मात्र 10 साल के बच्चे के साहस के बारे में बताएंगे, जिस पर विश्वास करना मुश्किल है। दरअसल हम बात कर रहें हैं झारखंड के गोड्डा जिला के महगामा प्रखंड के भिखियाचक गांव के छठी क्लास में पढ़ने वाला सरफराज खान (Sarfraj Khan) की, जिसकी उम्र अभी केवल 10 साल है। सरफराज को अपने स्कूल की व्यवस्था ठीक नहीं लगती थी। इस बात को वह दुनिया के सामने रखने के लिए अपने स्‍कूल का विडियो बनाया और उसे साझा कर दुनिया के सामने रख दिया। – A 10 year old boy studying in a government school in Jharkhand’s while he reporting, made a video of his school’s arrangements.

रिपोर्टिंग करते हुए अपने स्कूल का बनाया विडियो

इस वीडियो में सरफराज माइक लेकर रिपोर्टिंग करते दिख रहे हैं। माइक उपल्ब्ध ना होने पर वह लकड़ी में बोतल लगाकर उससे माइक बनाए हुए हैं। इस दौरान वह स्कूल के अन्य बच्चों से बात करते हैं और उनसे भी स्कूल के बारे में पूछते हैं। यह विडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो साफ तौर पर सरकार पर और उसकी की गई व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। सरफराज बड़े होकर पत्रकार बनना चाहते हैं और इसकी शुरुआत उन्होंने अभी से ही कर दी इस वीडियो पर कई लोग कमेंट करते हुए लिखे हैं कि ऐसे पत्रकार को सलाम।

झारखंड के गोड्डा जिले में मौजूद इस स्कूल की व्यवस्था को वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है। इस वीडियो में सरफराज खान खुद को स्‍टूडेंट रिपोर्टर बनकर दूसरे बच्‍चों से बात कर रहे हैं। बातचीत के दौरान सरफराज से स्‍टूडेंट कहते हैं कि टीचर हमें अच्छी तरह पढ़ाते नहीं हैं, तथा हमें पानी पीने के लिए काफी दूर जाना पड़ता है। इस पर सरफराज पूरे रिपोर्टर स्टाइल में बोलते हैं यह कैसा स्‍कूल है भाई, क्‍या कर रही है सरकार? सरफराज ने वीडियो में दिखाया कि दोपहर के 12:45 बज रहे हैं, लेकिन अब तक टीचर स्कूल नहीं आए। क्‍या वह हाजिरी बनाने के लिए आता है?’ – A 10 year old boy studying in a government school in Jharkhand’s while he reporting, made a video of his school’s arrangements.

यह भी पढ़ें:- महज 7 साल का यह बच्चा बना डिलीवरी बॉय, पिता के एक्सीडेंट के बाद रात में साइकिल से करता है डिलिवरी

स्कूल की व्यवस्था पूरी तरह खराब है

टीचर के बाद सरफराज स्‍कूल में पसरी गंदगी का मुद्दा उठाते हैं। वीडियो में वह स्‍कूल के शौचालय, पानी की व्‍यवस्‍था से लेकर स्‍कूल के अंदर मौजूद घास भी दिखाए। सरफराज वीडियो में कहते हैं कि मरम्‍मत के लिए पैसे तो मिलते हैं लेकिन टीचर कोई काम नहीं कराते। सरफराज अंत में कहते है कि उनकी पढ़ाई ठीक से नहीं हो पाती है इसलिए वह यह वीडियो बनाए है। इस वीडियो के माध्यम से सरफराज अपनी बात सरकार तक पहुंचाना चाहते हैं और उम्मीद करते हैं कि सरकार इस पर काम करें।

सरफराज का वीडियो वायरल होने पर आजतक ने भी किया स्कूल का दौड़ा

सरफराज के अनुसार वीडियो बनाने के बाद स्‍कूल के मास्‍टर उनके घर जाकर उनकी मां को धमकाया और एफआईआर करवाने की धमकी दी। बता दें कि सरफराज अपनी विधवा मां और चार भाई-बहन के साथ रहते हैं। सरफराज बड़े होकर पत्रकार बनना चाहते हैं, जिसका प्रयास वह अभी से शुरू कर चुके हैं। यह विडियो वायरल होने के बाद ‘आज तक’ ने भी भिखिया चक उत्क्रमित स्कूल का दौरा किया जहां कई अव्‍यस्‍थाएं नजर आईं जैसे क्लासरूम की हालत खराब थी, शौचालय बंद थे, ऐसे कई अव्‍यस्‍था स्कूल में नजर आईं। – A 10 year old boy studying in a government school in Jharkhand’s while he reporting, made a video of his school’s arrangements.