Home Lifestyle

आर्टिस्ट ने बनाया ड्यूटी निभा रहे ट्रैफिक पुलिस का स्केच, वायरल वीडियो जीत रहा लोगों का दिल

Viral video of artist making sketch of traffic police

ट्रैफिक पुलिस का काम काफी तनावपूर्ण और मेहनत भरा होता है क्योंकि उन्हें हर मौसम फिर चाहे वह गर्मी हो या सर्दी उन्हें सड़क पर खड़े होकर गाड़िया पास करानी होती है ताकि शहर में जाम की स्थिति न बने। कई बार लोग ट्रैफिक पुलिस से बदसुलुकी भी करते हैं लेकिन कभी-कभी कुछ ऐसे लोग सामने निकलकर आते हैं जो उनके चेहरे पर खुशी लाने की वजह बन जाते हैं।

कुछ ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक ने ट्रैफिक पुलिस के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया है। इस वायरल वीडियो ने पुलिसकर्मी के साथ-साथ लोगों का दिल भी जीत लिया है।

आर्टिस्ट ने बनाया ड्यूटी में लीन ट्रैफिक पुलिस का स्केच

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ट्रैफिक पुलिस तेज धूप में अपनी ड्यूटी निभा रहा है। उस ट्रैफिक पुलिस को कर्तव्य में लीन देखकर एक युवक उसी समय पुलिसकर्मी की तस्वीर बनाने लगता है। स्केच पूरी होने के बाद जब युवक ने ट्रैफिक पुलिस को वह स्केच देता है ट्रैफिक पुलिस के चेहरे पर बहुत ही सुन्दर मुस्कान आ जाती है।

यह भी पढ़ें:- मार्केट में आ गया Portable Mini Fridge, अब कहीं भी, कभी भी ले सकेंगे ठंडे पानी का आनंद

केरल पुलिस ने शेयर किया वीडियो

इस वायरल वीडियो को केरल पुलिस (Kerala Police) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है कि, परिवर्तन उस समय होता है जब आप और मैं बदलते हैं और ‘हम’ बन जाते हैं। केरल पुलिस ने स्केच बनाने वाले आर्टिस्ट शिमलाल को इस स्केच के लिए धन्यवाद भी किया है।

वीडियो ने जीता लोगो का दिल

वायरल वीडियो (Viral Video) ने लोगों का दिल जीत लिया है। इस वीडियो को अभी तक कई हजार व्यूज और लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं इसपर यूजर्स अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी व्यक्त कर रहे हैं।

Exit mobile version